Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Sanctions Isreal: इजरायली सेना पर कड़ा एक्शन लेने जा रहा अमेरिका, मुश्किल में पड़ सकते हैं बेंजामिन नेतन्याहू

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 09:15 PM (IST)

    ईरान-इजरायल के बीच छिड़ी नई जंग के बीच अमेरिका इजरायल के एक सैन्य टुकड़ी पर बैन लगाने पर विचार कर रहा है। हालांकि इजरायली सेना ने रविवार को कहा कि उसे अपनी सैन्य टुकड़ी के खिलाफ किसी भी अमेरिकी बैन की जानकारी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इजरायली सैन्य टुकड़ी (नेत्जाह येहुदा) पर आरोप है कि उसने वेस्ट बैंक (गाजा) में मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है।

    Hero Image
    इजरायली सेना पर कड़ा एक्शन लेने जा रहा अमेरिका। (फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, जेरूसलम। ईरान-इजरायल के बीच छिड़ी नई जंग के बीच अमेरिका इजरायल के एक सैन्य टुकड़ी पर बैन लगाने पर विचार कर रहा है। हालांकि, इजरायली सेना ने रविवार को कहा कि उसे अपनी सैन्य टुकड़ी के खिलाफ किसी भी अमेरिकी बैन की जानकारी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इजरायली सैन्य टुकड़ी (नेत्जाह येहुदा) पर आरोप है कि उसने वेस्ट बैंक (गाजा) में मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है। अमेरिका इसी को लेकर इजरायली सैन्य टुकड़ी पर बड़े कदम उठाने की योजना बना रहा था।

    वहीं, इजरायली सेना ने कहा कि नेत्जाह येहुदा बटालियन उसकी सक्रिय लड़ाकू इकाई है जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों के सिद्धांतों के मुताबिक काम करती है।

    आईडीएफ को मामले की जानकारी नहीं- सेना

    सेना ने कहा, "बटालियन के खिलाफ बैन के बारे में रिपोर्ट्स आने के बाद आईडीएफ को इस मामले की जानकारी नहीं है। अगर इस मामले पर कोई फैसला लिया जाता है तो इसकी समीक्षा की जाएगी। इजरायली सेना काम करती है और आगे किसी भी असामान्य घटना की व्यावहारिक और कानूनी तरीके से जांच करने के लिए काम करना जारी रखेगी।"

    फैसले से हमला करने वाले देशों के बीच गलत संदेश

    इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ बेनी गैंट्ज़ ने एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा, "मैं अपने अमेरिकी दोस्तों की सराहना करता हूं, लेकिन आईडीएफ इकाई और उसके सैनिकों पर बैन लगाने का फैसला एक खतरनाक मिसाल पेश करता है और युद्ध के दौरान हमारे साझा दुश्मनों को गलत संदेश देता है।"

    एंटनी ब्लिंकन कर सकते हैं प्रतिबंधों की घोषणा

    समाचार एजेंसी एएनआई ने अमेरिकी वेबसाइट एक्सियोस के हवाले से बताया है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कुछ ही दिनों में नेत्जाह येहुदा के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा कर सकते हैं।

    बता दें कि यह पहली बार होगा जब अमेरिका इजरायल की सैन्य इकाइयों पर बैन लगाएगा। वहीं, इजरायल पर ईरान के हालिया हमलों के बाद मध्य पूर्व में तनाव जारी है।

    ये भी पढ़ें: Nepal Avalanche: नेपाल के मनासलु पर्वत पर भयानक हिमस्खलन, झील के पानी से नदी में मंडराया बाढ़ का खतरा