Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर फ्रांस के विमान की ईरान में इमरजेंसी लैंडिंग, पेरिस से मुंबई के लिए भरी थी उड़ान

    By TaniskEdited By:
    Updated: Thu, 09 May 2019 05:09 PM (IST)

    अचानक से रडार से गायब होने के बाद एयर फ्रांस के एक विमान की ईरान में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। इस में 267 यात्री सवार थे जिन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ ...और पढ़ें

    Hero Image
    एयर फ्रांस के विमान की ईरान में इमरजेंसी लैंडिंग, पेरिस से मुंबई के लिए भरी थी उड़ान

    तेहरान, एपी। पेरिस से मुंबई जा रहे फ्रांसीसी एयरलाइंस के एक विमान को तकनीकी गड़बड़ी के चलते बुधवार को ईरान में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। कई घंटे के बाद उसे दुबई भेजा गया। एयरलाइन ने इसकी जानकारी दी।

    सस्ती विमान सेवा मुहैया कराने वाली एयर फ्रांस की सहायक एयरलाइंस जून ने कहा कि उसके एयरबस ए 340 को मध्य ईरानी शहर इसफहान में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। फ्लाइट संख्या एएफ 218 की वेंटिलेशन सर्किट में गड़बड़ी आ गई थी, जिसके बाद उसे एहतियातन उतारना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी इरना ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की तरफ से यात्रियों को आवश्यक सेवाएं मुहैया कराई गईं। एजेंसी के मुताबिक विमान में सवार सभी लोग सही सलामत थे।

    वहीं, एयर फ्रांस ने कहा कि एयरपोर्ट पर स्थानीय मेंटिनेंस टीम ने विमान की जांच पड़ताल की। इसके बाद उसे दुबई के अल मक्तून इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिया गया। एयर फ्रांस ने यह भी बताया कि दूसरी एयरलाइंस के जरिए यात्रियों को जल्द से जल्द मुंबई भेज दिया जाएगा।

    बता दें कि पिछले साल दिसंबर में नॉर्वेजियन एयर के बोइंग 737 मैक्स विमान को भी ईरान में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। वह विमान दुबई से ओस्लो की उड़ान पर था।

    यात्रियों को तो अगले ही दिन दूसरी एयरलाइंस से ओस्लो भेज दिया गया था। लेकिन अमेरिका निर्मित नॉर्वेजियन एयर का विमान मरम्मत के इंतजार में कई हफ्ते तक ईरान में ही खड़ा रहा। क्योंकि परमाणु कार्यक्रमों के चलते ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से विमान के कलपुर्जो को ईरान भेजने की कागजी कार्यवाही में ज्यादा वक्त लगा था।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप