Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas War: गाजा में हमास पर जमकर बरस रही इजरायली सेना, हमलों में कई घर क्षतिग्रस्त; 85 फलस्तीनी मारे गए

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 21 Mar 2025 05:37 AM (IST)

    इजरायली सेना ने कहा कि उसने आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। हमास ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागे। इजरायली सेना ने फलस्तीनियों को दक्षिण से उत्तरी गाजा में प्रवेश से रोक दिया है। सेना ने लोगों को उत्तर की ओर जाने या वहां से बाहर निकलने के लिए मुख्य उत्तर-दक्षिण राजमार्ग का उपयोग न करने की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    गाजा में इजरायली हमलों में कई घर क्षतिग्रस्त (फाइल फोटो)

     एपी, देइर-अल-बलाह। गाजा पट्टी में रात भर हुए इजरायली हमलों में 85 फलस्तीनी मारे गए। आधी रात को कई घरों को निशाना बनाया गया। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हवाई हमलों के पुन: शुरू होने से फलस्तीनी लोगों को जान बचाने के लिए फिर से भागना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमास ने इजरायल पर रॉकेट दागे

    इजरायली सेना ने कहा कि उसने आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। हमास ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागे। इजरायली सेना ने फलस्तीनियों को दक्षिण से उत्तरी गाजा में प्रवेश से रोक दिया है।

    सेना ने लोगों को उत्तर की ओर जाने या वहां से बाहर निकलने के लिए मुख्य उत्तर-दक्षिण राजमार्ग का उपयोग न करने की चेतावनी दी है और कहा कि गाजा के तटीय मार्ग के साथ केवल दक्षिण की ओर जाने की अनुमति होगी।

    पिछले 24 घंटों में हमलों में कई लोग मारे जा चुके हैं

    सेना ने बेत लाहिया शहर के पास उत्तरी गाजा में जमीनी अभियान की भी घोषणा की है। यहां पिछले 24 घंटों में हमलों में कई लोग मारे जा चुके हैं। जनवरी में युद्ध विराम लागू होने के बाद हजारों फलस्तीनी उत्तर में अपने घरों में लौट आए थे। इजरायल ने मंगलवार से गाजा में भारी हमले शुरू कर दिए हैं जिससे संघर्ष विराम टूट गया। इजरायल ने फिर से शुरू हुई लड़ाई के लिए हमास को दोषी ठहराया है।

    इजरायल ने गाजा में संयुक्त राष्ट्र कार्यकर्ता की मौत पर दुख जताया

    इजरायल ने गाजा पट्टी में बुल्गेरियाई नागरिक संयुक्त राष्ट्र कार्यकर्ता की मौत पर दुख जताया। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रारंभिक जांच में इजराली सेना की गतिविधि से कोई संबंध नहीं पाया गया है। घटना की परिस्थितियों के बारे में जांच की जा रही है। सेना घायलों को निकालने में सहायता कर रही है। उनका इजरायल के अस्पतालों में इलाज किया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने युद्धविराम की आवश्यकता पर बल दिया है।

    हूती का दावा, हाइपरसोनिक मिसाइल से इजरायली हवाई अड्डे पर बोला हमला

    यमन के हाउती समूह ने दावा किया कि उसने गुरुवार सुबह तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे पर लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने कहा कि यह हमला हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल द्वारा किया गया था और सफलतापूर्वक अपना लक्ष्य हासिल किया।

    कई बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया

    हालांकि इजरायल रक्षा बलों ने कहा कि सेना ने यमन में आतंकवादियों द्वारा दागी एक मिसाइल को नष्ट कर दिया। हूती समूह ने दावा किया कि लाल सागर में यूएसएस हैरी ट्रूमैन विमानवाहक पोत पर नया हमला किया गया। इसमें कई बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। इस पर अमेरिका की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें- 'रिश्ते तो अच्छे हैं लेकिन...', ट्रंप ने टैरिफ को लेकर भारत के लिए कही ये बात

    comedy show banner
    comedy show banner