Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Gaza War: गाजा में चुन-चुनकर हमास पर हमले कर रहा इजरायल, हवाई हमले में 59 फलस्तीनी मारे गए

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 07 May 2025 11:30 PM (IST)

    भूख से व्याकुल फलस्तीनियों पर बुधवार को इजरायल के हमले में 59 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए। इजरायल ने बाहरी दुनिया से गाजा में मानवीय सहायता की आपूर्ति को दो महीने से रोक रखा है। इससे वहां पर खाने-पीने के सामान और चिकित्सा सामग्री की किल्लत पैदा हो गई है। गाजा सिटी के एक स्कूल भवन पर बुधवार तड़के हुए हमले में 16 लोग मारे गए हैं।

    Hero Image
    स्वयंसेवी संगठनों ने गाजा में भुखमरी की आशंका जताई (फोटो - रॉयटर)

     एपी, यरुशलम। भूख से व्याकुल फलस्तीनियों पर बुधवार को इजरायल के हमले में 59 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए। इजरायल ने बाहरी दुनिया से गाजा में मानवीय सहायता की आपूर्ति को दो महीने से रोक रखा है। इससे वहां पर खाने-पीने के सामान और चिकित्सा सामग्री की किल्लत पैदा हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल के हवाई हमले में 27 लोग मारे गए

    गाजा के मध्य में स्थित बुरेज के एक स्कूल भवन में शरण लिए सैकड़ों विस्थापित फलस्तीनियों पर इजरायल के हवाई हमले में 27 लोग मारे गए हैं जबकि बड़ी संख्या में घायल हुए हैं। ऐसे ही गाजा सिटी के एक स्कूल भवन पर बुधवार तड़के हुए हमले में 16 लोग मारे गए हैं।

    विदित हो कि इसी सप्ताह इजरायल सरकार ने पूरे गाजा पर कब्जा करने की योजना का एलान किया है, इसके लिए हमले तेज करने को इजरायली सेना ने बड़ी संख्या में रिजर्व सैनिकों को आमद दर्ज कराने के लिए कहा है।

    स्वयंसेवी संगठनों ने गाजा में भुखमरी की आशंका जताई

    इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में बंधक 59 लोगों में से केवल 21 के जिंदा होने की बात कही है। गाजा में कार्य कर रहीं स्वयंसेवी संस्थाओं ने खाद्य सामग्री और पेयजल की कमी से भुखमरी की आशंका जताई है।

    छोटे बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे

    कहा है कि नवजात और छोटे बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं, इससे उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता खत्म होने का खतरा पैदा हो गया है। महीनों से खानपान का अभाव झेल रहे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग और घायल लोगों को सबसे ज्यादा खतरा है। हाल के हफ्तों में इनकी मृत्यु दर भी बढ़ी है।