Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gaza War: गाजा में इजरायल की कार्रवाई जारी, भूखे लोगों पर फिर फायरिंग; 21 लोग मारे गए

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 27 Jul 2025 02:17 AM (IST)

    गाजा में भूख से बिलबिलाते-मरते लोग इजरायली हमले झेलने को अभिशप्त हैं। शनिवार को गाजा में इजरायल के हवाई हमलों और गोलाबारी में 25 लोग मारे गए। इस बीच अ ...और पढ़ें

    खाद्य सामग्री के ट्रक का इंतजार कर रहे 21 लोग मारे गए (सांकेतिक तस्वीर)

     एपी, यरुशलम। गाजा में भूख से बिलबिलाते-मरते लोग इजरायली हमले झेलने को अभिशप्त हैं। शनिवार को गाजा में इजरायल के हवाई हमलों और गोलाबारी में 25 लोग मारे गए।

    इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धविराम के लिए हो रही वार्ता के टूटने के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराते हुए अब उसका काम खत्म करने की बात कही है।

    इजरायली सैनिकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी

    शनिवार को मारे गए 21 लोग वे थे जो जिकिम क्रॉसिंग के नजदीक राहत सामग्री के ट्रकों का इंतजार कर रहे थे। ये लोग खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी सामान जल्द मिलने की चाह में वहां पर खड़े हुए थे। उन पर इजरायली सैनिकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायली सेना ने इस गोलीबारी का कारण नहीं बताया है। विदित हो कि गाजा में खाद्य सामग्री लेने गए एक हजार से ज्यादा लोग बीते करीब दो महीने में इजरायली फाय¨रग में मारे गए हैं।

    दोहा में संघर्षविराम को लेकर चल रही वार्ता

    शनिवार को गाजा सिटी के एक अपार्टमेंट पर बमबारी में चार लोग मारे गए हैं। गाजा में इन हमलों के रुकने की संभावना एक बार फिर टल गई है क्योंकि इजरायल और अमेरिका ने दोहा में संघर्षविराम को लेकर चल रही वार्ता में शामिल अपने वार्ताकार वापस बुला लिए हैं।

    गाजा में शांति की राह में हमास बाधा

    इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनकी सरकार अब युद्धविराम पर हमास से वार्ता के लिए वैकल्पिक बिंदुओं पर विचार कर रही है। वैसे एक अन्य बयान में उन्होंने गाजा में शांति की राह में हमास को बाधा बताया है।