Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Gaza War: दो तरफा लड़ाई लड़ रही इजरायली सेना, गाजा में 24 घंटे में 140 लोग मरे

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 18 Jun 2025 11:30 PM (IST)

    इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी में बीते 24 घंटे के दौरान की गई गोलीबारी और हवाई हमले में 140 लोगों के मारे जाने की खबर है। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इधर कुछ फलस्तीनियों का कहना है कि उनकी दुर्दशा को भुला दिया गया है। अब पूरा ध्यान इजरायल और ईरान के बीच युद्ध पर केंद्रित हो गया है।

    Hero Image
    गाजा में इजरायली गोलीबारी में 24 घंटे में 140 लोग मरे (रॉयटर)

    रॉयटर, काहिरा। इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी में बीते 24 घंटे के दौरान की गई गोलीबारी और हवाई हमले में 140 लोगों के मारे जाने की खबर है। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

    पिछले 24 घंटे में कुल 140 लोग मारे गए

    इधर, कुछ फलस्तीनियों का कहना है कि उनकी दुर्दशा को भुला दिया गया है। अब पूरा ध्यान इजरायल और ईरान के बीच युद्ध पर केंद्रित हो गया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कुल 140 लोग मारे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को कई जगहों पर हवाई हमले किए गए, जबकि एक दिन पहले गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं। मारे गए लोगों में वे फलस्तीनी भी शामिल हैं, जो खाद्य सामग्री लेने का प्रयास कर रहे थे।

    गाजा सिटी में किए गए हवाई हमलों में 21 लोग मारे गए

    चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, मगाजी शरणार्थी शिविर, जैतून इलाका और गाजा सिटी में किए गए हवाई हमलों में 21 लोग मारे गए, जबकि खान यूनिस में एक शिविर पर हवाई हमले में पांच लोगों की जान गई।

    खान यूनिस में इजरायली टैंकों ने किया हमला

    इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र के सहायता ट्रकों का इंतजार कर रही भीड़ पर इजरायली गोलीबारी में 14 लोग मारे गए। इससे पहले खान यूनिस में इजरायली टैंकों ने खाद्यान्न लेने के लिए जुटी भीड़ पर गोले दागे, जिसमें 59 लोग मारे गए।

    इधर, इजरायली सेना ने कहा कि वह खाद्य सामग्री के लिए इंतजार कर रहे लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट की जांच कर रही है। जबकि गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया था कि मई के आखिर से अब तक खाद्य सामग्री लेने के प्रयास में 397 फलस्तीनी मारे गए और तीन हजार से ज्यादा घायल हुए हैं।

    गाजा में दिन-रात लोग मारे जा रहे हैं- निवासी

    इधर, गाजा के निवासियों ने चिंता जताई है कि अक्टूबर 2023 में इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष को नजरअंदाज किया जाएगा, क्योंकि इजरायल-ईरान युद्ध पर पूरा ध्यान केंद्रित हो गया है। गाजा सिटी के निवासी अदेल ने कहा, ''गाजा में दिन-रात लोग मारे जा रहे हैं, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है।''