PM Modi Japan Visit: जापान में पीएम मोदी ने शिगेरू इशिबा के साथ बुलेट ट्रेन में किया सफर, तस्वीर भी साझा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे का आज आखिरी दिन है। उन्होंने जापान में बुलेट ट्रेन की सवारी की और वहां के 16 प्रान्तों के राज्यपालों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने भारतीय ट्रेन ड्राइवरों से भी बातचीत की। जापान में अपने कार्यक्रमों के बाद पीएम मोदी चीन के तियानजिन शहर के लिए रवाना होंगे जहां वह एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय जापान के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। यहां पर पीएम मोदी ने भारत-जापान इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लिया। आज पीएम मोदी के जापान दौरे का आखिरी दिन है। जापान से पीएम मोदी चीन के तियानजिन शहर जाएंगे, जहां पर वह एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
जापान की दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने अपने समकक्ष शिगेरू इशिबा के साथ शिखर वार्ता की। इस दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। बता दें पीएम मोदी की इस जापान की यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और जापान के बीच रिश्तों को और मजबूत करना है।
भारत और जापान के बीच कई समझौतों पर बनी बात
बता दें कि पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत और जापान के बीच कई अहम समझौतों पर बात बनी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। इस पोस्ट को पीएम मोदी ने रिपोस्ट भी किया है।
Productive outcomes during a productive visit.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2025
May India-Japan friendship scale newer heights in the times to come! https://t.co/hznUvNy9K6
पीएम मोदी ने की बुलेट ट्रेन की सवारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में बुलेट ट्रेन की सवारी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ बुलेट ट्रेन की यात्रा की। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा पीएम मोदी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेंडई की ओर जा रहा हूं. कल रात से ही सिलसिला जारी है, और मैं आपके साथ कार में रहूंगा।
जापान के गर्वनरों से की पीएम मोदी ने मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जापान यात्रा के दौरान वहां पर 16 प्रान्तों के राज्यपालों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इसकी एक तस्वीर भी साझा की। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज सुबह टोक्यो में, जापान के 16 प्रान्तों के राज्यपालों के साथ बातचीत की। राज्य-प्रान्त सहयोग भारत-जापान मैत्री का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। यही कारण है कि कल 15वें वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन के दौरान इस पर एक अलग पहल शुरू की गई। व्यापार, नवाचार, उद्यमिता आदि क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं। स्टार्टअप, तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे भविष्योन्मुखी क्षेत्र भी लाभकारी हो सकते हैं।
भारतीय ट्रेन ड्राइवरों से पीएम मोदी ने की मुलाकात
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को JR ईस्ट में ट्रेनिंग ले रहे भारतीय ट्रेन ड्राइवरों से मुलाकात की। इस दौरान जापान के पीएम भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने उनके साथ फोटो भी खिंचाई, जिसको उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से पोस्ट किया था।
चीन के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे का आज आखिरी दिन है। अपने दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का दौरा करेंगे। पीएम मोदी के सम्मान में जापान के प्रधानमंत्री ने लंच का आयोजन किया है। इसके तुरंत बाद वह दोपहर करीब 12:20 बजे पीएम मोदी चीन के तियानजिन के लिए रवाना हो जाएंगे। चीन में पीएम मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।