Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जापान बना रहा है ऐसी 70 मंजिला इमारत, जिसे भूकंप भी नहीं हिला पाएगा

    By Digpal SinghEdited By:
    Updated: Wed, 21 Feb 2018 01:06 PM (IST)

    टोक्यो में बनने वाली 70 मंजिला इस इमारत में घर, ऑफिस, दुकानें व होटल भी होंगे। इस प्रोजेक्ट के जरिए जापान अपनी राजधानी को पर्यावरण हितैषी शहर में बदलना चाहता है।

    जापान बना रहा है ऐसी 70 मंजिला इमारत, जिसे भूकंप भी नहीं हिला पाएगा

    जेएनएन। सारी दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग और वायु प्रदूषण से परेशान है, ऐसे में जापान ने खुद को हरा-भरा रखने के लिए नई योजना पर काम शुरू कर दिया है। वह दुनिया की सबसे ऊंची लकड़ी की इमारत बनाने जा रहा है। टोक्यो में बनने वाली 70 मंजिला इस इमारत में घर, ऑफिस, दुकानें व होटल भी होंगे। इस प्रोजेक्ट के जरिए जापान अपनी राजधानी को पर्यावरण हितैषी शहर में बदलना चाहता है। भारी भरकम लागत वाला यह प्रोजेक्ट 2041 में पूरा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप में भी रहेगी सुरक्षित

    ज्ञात हो कि जापान भूकंपग्रस्त क्षेत्र है। ऐसे में लकड़ी की इमारत बनाना एक अच्छा कदम होगा। ये इमारतें स्टील और कंक्रीट से बनी इमारतों के मुकाबले काफी हल्की होती हैं। लकड़ी के लचीला होने के कारण यह जमीन के अंदर होने वाले किसी भी कंपन को सोख सकती है। लिहाजा भूकंप में लकड़ी की इमारत के गिरने या क्षतिग्रस्त होने की आशंका काफी कम होती है। इस इमारत को ट्यूब के आकार में बनाया जाएगा यानी इमारत बीच से खाली होगी, जिससे यह तेज आंधी में भी स्थिर बनी रहे।

    लकड़ी की ओर लौट रहा जापान

    जापान में लकड़ी के घर बनाने का चलन दशकों पुराना है। हालांकि द्वितीय विश्व युद्ध में जब जापान पर बम से हुए हमलों में पूरे के पूरे शहर तबाह हो गए, तो जापान ने घर बनाने में लकड़ी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी। अब जाकर सरकार ने इन पाबंदियों में ढील दी है। 2020 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए टोक्यो में बन रहे स्टेडियम के डिजायन में भी लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है।

    प्रोजेक्ट डब्ल्यू350

    - इस प्रोजेक्ट को इसकी ऊंचाई के नाम पर प्रोजेक्ट डब्ल्यू350 नाम दिया गया है।

    - यह 90 फीसद लकड़ी से बनेगी। स्टील का इस्तेमाल महज दस फीसद होगा।

    - इसमें छतों पर बगीचे और बालकनी में बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाएंगे जिससे पूरी इमारत हरियाली से घिरी रहे।

    - घरों के साथ इसमें ऑफिस, होटल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी होगा। भरपूर प्राकृतिक रौशनी आ सके, इसका भी प्रबंध होगा।

    - इसका निर्माण पूरा होने पर यह जापान की सबसे ऊंची इमारत और दुनिया की सबसे ऊंची लकड़ी की इमारत बन जाएगी।