Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टॉयलेट सीट को Toilet पेपर से न करें साफ,' जापान में मेकर ने क्यों दी ऐसी सलाह?

    जापान में टॉयलेट सीट निर्माता ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है। टॉयलेट यूजर्स को टॉयलेट पेपर से अपनी सीटों को पोंछने से मना किया गया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होने के बाद टॉप जापानी टॉयलेट निर्माता टोटो को यह निर्देश जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा। दरअसल टॉयलेट पेपर से पोंछने के बाद टॉयलेट सीट पर खरोंच आने के बाद ये एलान किया गया।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Wed, 01 Jan 2025 12:48 PM (IST)
    Hero Image
    जापान में टॉयलेट सीट को लेकर नया एलान (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान में टॉयलेट सीट को लेकर एक हैरान करने वाला बयान सामने आया है। जापानी शौचालय निर्माता ने एक सार्वजनिक सेवा घोषणा (पीएसए) जारी की है। इस एलान के मुताबिक, टॉयलेट यूजर्स को टॉयलेट पेपर से अपनी सीटों को पोंछने से मना किया गया है। अब आखिर ये फैसला क्यों लिया गया?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल जापानी अखबार मेनिची शिंबुन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होने के बाद टॉप जापानी टॉयलेट बाउल निर्माता टोटो को यह निर्देश जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

    इस वजह से लिया फैसला

    जहां टोटो ने सोशल मीडिया पोस्ट में शिकायत की थी कि टॉयलेट पेपर से पोंछने के बाद उनकी नई स्थापित टॉयलेट सीट पर खरोंच आ गई है। युवक ने आगे सुझाव दिया कि सीट अधिक टिकाऊ समान से बनाई जानी चाहिए जिससे सीट खराब न हो।

    टोटो ने कहा कि उनका 'वॉशलेट' बिडेट शौचालय प्लास्टिक राल से बना है। वहीं एक अन्य प्रवक्ता ने कहा, 'हम डिटर्जेंट के प्रति इसके प्रतिरोध और जटिल आकार में ढाले जाने की क्षमता को देखते हुए फिलहाल रेजिन का इस्तेमाल करते हैं।'

    टॉयलेट को किससे करें साफ?

    सीट को टॉयलेट पेपर या सूखे कपड़े से पोंछने से छोटी, अदृश्य खरोंचें पड़ सकती हैं, जहां गंदगी जमा हो सकती है, जिससे रंग खराब हो सकता है। वहीं आगे जब टोटो से सवाल पूछा गया कि शौचालय की सीटों के लिए अधिक टिकाऊ और मजबूत समान का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा सकता है। इस पर टोटो ने कहा कि प्लास्टिक रेजिन कई प्रकार के होते हैं और प्रत्येक निर्माता क्वालिटी के आधार पर एक का चयन करता है।

    टोटो के प्रमुख बिडेट शौचालय में एक स्वचालित ढक्कन, एक एयर ड्रायर और दबाव नियंत्रण जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह दुनिया में सबसे अधिक मांग वाली टॉयलेट सीटों में से एक है। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि फिलहाल टोटो की टॉयलेट सीट बदलने की कोई योजना नहीं है।

    आपको क्या इस्तेमाल करना चाहिए?

    विशेषज्ञों के अनुसार, टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए सूखे टॉयलेट पेपर के बजाय पानी या डिटर्जेंट में भिगोए मुलायम कपड़े का इस्तेमाल किया जा सकता है। वे थिनर, मेटल स्क्रबर नायलॉन या किसी अन्य सामान का इस्तेमाल न करने का भी सुझाव देते हैं जो टॉयलेट सीट की सतह को नुकसान पहुंचा सकता है।

    यह भी पढ़ें: ट्रेन के शौचालय का अंदर से बंद था दरवाजा, RPF को हुआ शक; स्टाफ ने गेट खोला तो उड़े होश