Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Japan Ties: अमेरिका से 400 टॉमहॉक मिसाइलें खरीदेगा जापान, दोनों देशों के बीच समझौते पर हुए हस्ताक्षर

    Updated: Thu, 18 Jan 2024 11:27 PM (IST)

    जापान ने बढ़ते क्षेत्रीय खतरों के जवाब में अपने सैन्य तंत्र को मजबूत करने के लिए गुरुवार को 400 Tomahawk Missiles टॉमहॉक मिसाइलें खरीदने के लिए अमेरिका के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की सरकार 2027 तक अपने वार्षिक रक्षा खर्च को दोगुना कर तकरीबन 10 ट्रिलियन येन (तकरीबन 6800 करोड़ डालर) करने का निर्णय कर चुकी है।

    Hero Image
    अमेरिका से 400 टॉमहॉक मिसाइलें खरीदेगा जापान। (सांकेतिक फोटो)

    एपी, टोक्यो। जापान ने बढ़ते क्षेत्रीय खतरों के जवाब में अपने सैन्य तंत्र को मजबूत करने के लिए गुरुवार को 400 टॉमहॉक मिसाइलें खरीदने के लिए अमेरिका के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए।

    प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की सरकार 2027 तक अपने वार्षिक रक्षा खर्च को दोगुना कर तकरीबन 10 ट्रिलियन येन (तकरीबन 6800 करोड़ डालर) करने का निर्णय कर चुकी है। ऐसा करने पर जापान सेना पर पैसा खर्च करने के मामले में अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का तीसरा देश बन जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापान और अमेरिका के बीच समझौते पर हस्ताक्षर

    जापान के रक्षा मंत्री मिनोरू किहारा और जापान में अमेरिकी राजदूत रहम इमैनुअल ने खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान किहारा ने कहा कि जापान और अमेरिका तेजी से बदलते माहौल में मिसाइलों की तैनाती में तेजी लाने पर सहमत हुए हैं। ये मिसाइलें युद्धपोतों से प्रक्षेपित की जा सकती हैं और इसकी मारक क्षमता 1,600 किलोमीटर है।

    यह भी पढ़ेंः Plane Collision: जापान एयरपोर्ट पर दो पैसेंजर विमानों में हुई जोरदार टक्कर, किसी के हताहत होने की खबर नहीं; बाल-बाल बचे 289 यात्री

    जापान के सैनिकों को टॉमहॉक मिसाइलों के लिए मिलेगा प्रशिक्षण

    अमेरिका जापान के सैनिकों को टॉमहॉक मिसाइलों के लिए मार्च से प्रशिक्षण देगा। जापान की सरकार ने कहा कि चीन और उत्तर कोरिया की धमकियों के कारण देश द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद सबसे गंभीर सुरक्षा माहौल का सामना कर रहा है। इस कारण देश को अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया और अन्य मित्र देशों के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ेंः Japan: हवा में अचानक बोइंग 737 की खिड़की पर दरार दिखने से मचा हड़कंप, विमान में सवार थे 65 लोग; सभी...

    comedy show banner
    comedy show banner