जापान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच त्रिपक्षीय बैठक, उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर होगी खास चर्चा
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बुधवार को समाचार एजेंसी रायटर को बताया कि दक्षिण कोरिया जापान और अमेरिका के नेता रविवार को कंबोडिया में मिलेंगे और उम्मीद की जा रही है कि वे उत्तर कोरिया द्वारा उत्पन्न खतरे को दूर करेंगे। (फाइल फोटो)
टोक्यो, रायटर। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन रविवार को कंबोडिया में बातचीत करेंगे। ये जानकारी क्योडो समचार एजेंसी ने शुक्रवार को दी। बाइडन और किशिदा की बैठक दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल (Yoon Suk-yeol) के साथ भी निर्धारित है। इस त्रिपक्षीय बैठक के दौरान उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर खास चर्चा होने की उम्मीद है।
यूं ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरिया-अमेरिका-जापान शिखर सम्मेलन को अंतिम रूप दे दिया गया है।
उत्तर कोरिया द्वारा उत्पन्न खतरे को किया जाएगा दूर
वहीं, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बुधवार को समाचार एजेंसी रायटर को बताया कि दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका के नेता रविवार को कंबोडिया में मिलेंगे और उम्मीद की जा रही है कि वे उत्तर कोरिया द्वारा उत्पन्न खतरे को दूर करेंगे।
व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन के हवाले से कहा गया कि ये सभी नेता पूरे भारत-प्रशांत क्षेत्र में त्रिपक्षीय सहयोग बढ़ाना जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें: Zero Covid Policy: शून्य-कोविड नीति में चीन नहीं करेगा कोई बदलाव, पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति ने किया समर्थन
आसियान और जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे यूं
बता दें कि शुक्रवार को यूं सुक-योल कंबोडिया में एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस (ASEAN) और इंडोनेशिया में ग्रुप ऑफ 20 (जी20) शिखर सम्मेलन से संबंधित बैठकों में भाग लेने के लिए छह दिवसीय यात्रा की शुरुआत करेंगे।
तीनों नेताओं के बीच अलग-अलग स्तर पर हो सकती है बात
जापानी अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एक त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन निर्धारित किया गया है। किशिदा के लिए दक्षिण पूर्व एशिया में बैठकों के दौरान अमेरिका और दक्षिण कोरिया के नेताओं के साथ अलग-अलग स्तर पर बातचीत करने की भी बातचीत चल रही है।
यह भी पढ़ें: Pakistan Azadi march: इमरान का आजादी मार्च फिर से शुरू, कहा- हमारे हौसले बुलंद, लोगों से की ये अपील
आसियान बैठक में शामिल हो सकते हैं चीनी प्रधानमंत्री
अधिकारी ने बताया कि किशिदा सरकार अमेरिका के साथ जापान के गठबंधन को मजबूत करने और दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों में सुधार की उम्मीद करती है। दोनों देशों ने ऐतिहासिक मुद्दों से जुड़े विवादों को सुलझाने के लिए काफी संघर्ष किया है। वहीं, आसियान बैठक में चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग (Li Keqiang ) के शामिल होने की भी संभावना बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।