Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स के F-35B लड़ाकू विमान की जापान में आपात लैंडिंग, तकनीकी खराबी के चलते लिया फैसला

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 09:22 AM (IST)

    ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स के एफ-35बी लड़ाकू विमान को जापान के कागोशिमा हवाई अड्डे पर तकनीकी समस्या के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। हाल ही में ब्रिटिश एफ-35बी लड़ाकू विमान में खराबी का यह दूसरा मामला है। इससे पहले हाइड्रोलिक खराबी के कारण एक विमान को केरल के तिरुवनंतपुरम में उतरना पड़ा था।

    Hero Image
    ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स के F-35B लड़ाकू विमान की जापान में आपात लैंडिंग- (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स के F-35B लड़ाकू विमान की जापान के कागोशिमा हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिग करानी पड़ी।

    स्थानीयी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स के एफ-35बी लड़ाकू विमान को हवा में तकनीकी समस्या आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

    इमरजेंसी लैंडिंग की ये घटना सुबह लगभग 11:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई, जिसके बाद हवाई अड्डे पर रनवे 20 मिनट तक बंद रहा, जिसके चलते कुछ उड़ानों में देरी हुई।

    F-35B की इमरजेंसी की दूसरा मामला

    हाल ही के दिनों में ब्रिटिश F-35B लड़ाकू विमान में खराबी का दूसरा मामला है। इससे पहले 14 जून को ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया जा रहे एक F-35B लड़ाकू विमान में हाइड्रोलिक खराबी आने के बाद उसे केरल के तिरुवनंतपुरम में आपातकालीन लैंडिंग करन पड़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाइड्रोलिक खराबी आने के बाद तिरुवनंतपुरम में हवाई अड्डे पर खड़ा यह F-35B लड़ाकू विमान ब्रिटेन के लिए उड़ान भरने के लिए अंतिम मंजूरी मिलने से पहले 5 हफ्तों तक केरल में रही रहा।

    F-35B लड़ाकू विमान

    F-35B पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ लड़ाकू विमान है, जो ब्रिटेन के HMS प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (Prince of Wales Carrier Strike Group) का हिस्सा है। यह मौजूदा समय में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है। इसने हाल ही में भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त समुद्री अभ्यास पूरा किया है।

    F-35B अत्याधुनिक स्टील्थ फाइटर जेट है, जिसे लॉकहीड मार्टिन द्वारा बनाया गया है। ये अपनी शॉर्ट टेक-ऑफ और वर्टिकल लैंडिंग के लिए विख्यात है।

    इसे भी पढ़ें:यह भी पढ़ें- लंदन की सड़कों पर पान के निशान से लोग परेशान, सड़क और डस्टबिन पर लाल धब्बे का वीडियो वायरल