Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र है सर्वोच्च प्राथमिकता'- डॉ. मनसुख मांडविया

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 01:49 PM (IST)

    इंडोनेशिया के बाली में जी-20 स्वास्थ्य मंत्रियों की दूसरी बैठक को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने संबोधित किया। अपने इस संबोधन में डॉ. मंडाविया ने स्वास्थ्य क्षेत्र की प्राथमिकताओं पर प्रगति और आगे बढ़ने के मार्ग पर विस्तार से चर्चा की।

    Hero Image
    जी-20 स्वास्थ्य मंत्रियों की दूसरी बैठक में बोले डॉ. मंडाविया

    इंडोनेशिया, एजेंसी। जी-20 स्वास्थ्य मंत्रियों की दूसरी बैठक को डॉ. मंडाविया संबोधित करते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। केंद्रीय मंत्री बाली, इंडोनेशिया में हुई जी20 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक को संबोधित किया। बैठक का उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र की प्राथमिकताओं पर प्रगति और आगे बढ़ने के मार्ग पर चर्चा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इस मौके पर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। हम वैश्विक स्वास्थ्य की रक्षा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हम आने वाली पीढ़ियों के रहने के लिए एक बेहतर और स्वस्थ ग्रह छोड़कर जाएं।'

    इंडोनेशिया में G20 स्वास्थ्य मंत्रियों की दूसरी बैठक में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, वैश्विक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में G20 स्वास्थ्य मंत्रियों की कार्रवाई की घोषणा,वैश्विक स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बेंचमार्क स्थापित करने में मदद करेगी और बेहतर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगी।

    यह भी पढ़ें- PTI Long March: इमरान खान का लान्‍ग मार्च शहबाज सरकार के लिए बन सकता है मुसीबत, जानें- पीटीआई चीफ ने क्‍या कहा

    यह भी पढ़ें- लाहौर बार एसोसिएशन पहुंचे इमरान खान तो लगे घड़ी चोर के नारे, पूर्व पीएम को उठानी पड़ी शर्मिंदगी