Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में जिनपिंग सरकार की कठोर पॉलिसी से अमीर समुदाय चिंतित, देश छोड़ने पर मजबूर हुए लोग

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 09:25 AM (IST)

    पिछले दो सालों में चीन में प्रौद्योगिकी रियल एस्टेट और शिक्षा जैसे उद्योगों पर जिनपिंग सरकार की कठोर पॉलिसी ने भारी चोट पहुंचाया है। देश में धनी आबादी की कमर टूट गई है। सरकार ने उन्हें भयभीत कर दिया है।

    Hero Image
    चीन में जिनपिंग सरकार की कठोर पॉलिसी से अमीर समुदाय चिंतित (फाइल फोटो)

    बीजिंग, एजेंसी। कोरोना वायरस ने चीन की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। देश में शी जिनपिंग सरकार व्यापारिक समुदाय के लिए चिंता का कारण बन गई है। बेहतर जीवन जीने के लिए लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दो सालों में चीन में प्रौद्योगिकी, रियल एस्टेट और शिक्षा जैसे उद्योगों पर जिनपिंग सरकार की कठोर पॉलिसी ने भारी चोट पहुंचाया है। देश में धनी आबादी की कमर टूट गई है। सरकार ने उन्हें भयभीत कर दिया है। पिछले साल अक्टूबर में जिनपिंग ने अपना तीसरा कार्यकाल शुरू किया था, खासकर तब से उनकी पॉलिसी ज्यादा सख्त हुई है। 

    विदेशों में लोगों ने किया पलायन

    जब से शी जिनपिंग ने देश में तीसरी बार सत्ता पर कब्जा जमाया है, तब से चीन के व्यापारिक समुदाय के कई लोग विदेशों में पलायन कर गए हैं। न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार, देश में लगभग 10,800 अमीर लोगों ने 2022 में अपना देश छोड़ा है।

    2019 के बाद यह आंकड़ा सबसे अधिक है। वहीं, इस मामले में चीन, रूस के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इसके अलावा, एक सप्ताह पहले की तुलना में चीन के फिर से खुलने के बाद अप्रवासन में वृद्धि हुई है। कोविड महामारी के शुरुआती दिनों में पलायन करने वालों की संख्या कम थी। लेकिन, 2022 में यह अधिक हो गई।

    चीन में कम हुआ निर्यात

    पिछले साल अक्टूबर के आर्थिक आंकड़ों में बताया गया था कि चीन में निर्यात कम हो गया है। देश की मुद्रास्फीति धीमी हो गई है। रियल स्टेट बाजार में भी गिरावट और बढ़ गई है। इसके अलावा, अप्रैल-मई में खुदरा बिक्री पहली बार नीचे चली गई। कड़े लॉकडाउन के बीच, देश में कठिनाइयों व अनिश्चितताओं के कारण चीन की विदेशी फर्मों को भी बाजारों में पैर जमाने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- China Covid: चीन सरकार डॉक्टरों को कोविड से संबंधित मौतों को छिपाने के लिए कर रही मजबूर: रिपोर्ट

    यह भी पढ़ें- China News: चीन की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, कोविड प्रतिबंध हटने के बाद तेजी से बढ़ी यात्रियों की संख्या