Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के थियानमेन चौक पर मारे गए थे 10 हजार लोग, उदारवादी नेता की मौत से भड़के थे छात्र

    By Manoj YadavEdited By:
    Updated: Sat, 23 Dec 2017 05:37 PM (IST)

    चीनी सेना ने थियानमेन चौक पर 10 हजार से अधिक लोकतंत्र समर्थकों को मार डाला था। घटना 1989 की है।

    चीन के थियानमेन चौक पर मारे गए थे 10 हजार लोग, उदारवादी नेता की मौत से भड़के थे छात्र

    बीजिंग, एएफपी : चीनी सेना ने थियानमेन चौक पर 10 हजार से अधिक लोकतंत्र समर्थकों को मार डाला था। घटना 1989 की है। चीन में उस समय के ब्रिटिश राजदूत एलन डोनाल्ड ने इसकी जानकारी लंदन भेजे गए टेलीग्राम के जरिए दी थी। इस संबंध में ब्रिटिश राष्ट्रीय अभिलेखागार ने घटना के 28 वर्ष बाद संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि 1989 के जून महीने में हजारों छात्र बीजिंग में कम्युनिस्ट शक्ति का हृदय स्थल माने जाने वाले थियानमेन चौक पर लोकतंत्र की बहाली के लिए सात हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन को खत्म करवाने के लिए सेना ने तीन-चार जून को आंदोलनकारियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई। लोगों को टैंकरों और बुलडोजर से कुचला गया। डोनाल्ड का कहना था कि जब सेना वहां पहुंची तो छात्रों को लगा कि उन्हें जगह खाली करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा लेकिन पांच मिनट में ही हमला कर दिया गया। इसमें छात्रों के साथ ही कई सैनिक भी मारे गए। चीनी इतिहास और भाषा का अध्ययन कर रहे फ्रांस के जीएन पियरे कैबेस्टन ने कहा कि ब्रिटेन के आंकड़े प्रमाणिक हैं। यह जानकारी अमेरिका द्वारा हाल में सार्वजनिक किए गए दस्तावेज में भी थी। उल्लेखनीय है कि चीनी सरकार ने जून 1989 के अंत में कहा था कि सैन्य कार्रवाई में 200 नागरिकों और कुछ दर्जन पुलिस व सैनिकों की ही जान गई थी। घटना के करीब तीन दशक बाद भी चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने इस विषय को इंटरनेट और पाठ्यपुस्तक में प्रतिबंधित किया हुआ है। साथ ही इसपर किसी भी प्रकार की चर्चा करने पर रोक है।

    उदारवादी नेता की मौत से भड़के थे छात्र:

    कम्युनिस्ट पार्टी के उदारवादी नेता हू याओबैंग की मौत के खिलाफ छात्रों ने थियानमेन चौक पर प्रदर्शन शुरू किया था। याओबैंग देश में लोकतांत्रिक सुधार की बात करते थे। उनके अंतिम संस्कार में करीब एक लाख लोग शामिल हुए थे। उनकी मौत के तीन दिन तक लोगों सड़कों पर जमा थे। 

    यह भी पढ़ेंः पर्यावरण को नुकसान पहुंचानेवालों पर चीन की बड़ी कार्रवाई, 6 हजार अधिकारी अरेस्ट