Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताइवान में स्मोक ग्रेनेड और चाकू से हमला, 9 घायल और 4 की हालत गंभीर; दुनियाभर में यहां हुए जानलेवा हमले

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 11:30 PM (IST)

    ताइवान की राजधानी ताइपेई में शुक्रवार को स्मोक ग्रेनेड और चाकू से किए गए हमले में नौ लोग घायल हो गए। ताइपेई के मेयर के अनुसार, हमले के बाद संदिग्ध ने ...और पढ़ें

    Hero Image

    ताइवान में स्मोक ग्रेनेड और चाकू से हमला 9 घायल 4 की हालत गंभीर (फोटो- रॉयटर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की राजधानी ताइपेई में शुक्रवार को स्मोक ग्रेनेड और चाकू से किए गए अंधाधुंध हमले में नौ लोग घायल हो गए। ताइपेई के मेयर के अनुसार, हमले के बाद संदिग्ध ने गिरफ्तारी से बचने के लिए एक इमारत से छलांग लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। संदिग्ध ने शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन के पास ताइपेई मेन सबवे स्टेशन पर स्मोक ग्रेनेड फेंके, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद वह एक स्टेशन आगे तक मेट्रो में गया और बाहर निकलकर सड़क पर फिर से स्मोक ग्रेनेड फेंके।

    घायलों में से चार की हालत गंभीर

    एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें संदिग्ध के हाथ में चाकू था और वह राहगीरों की ओर लहराता हुआ एक दुकान में घुस गया, जिससे आसपास मौजूद लोग चीखने लगे।मेयर चियांग वान आन ने बताया कि घायलों में से चार की हालत गंभीर है।

    बोंडी बीच आतंकी हमला, ऑस्ट्रेलिया (14 दिसंबर 2025)

    सिडनी के बोंडी बीच पर यहूदी त्योहार 'हनुका'के दौरान दो बंदूकधारियों (पिता-पुत्र) ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में 16 लोगों की मौत हुई (हमलावर सहित) और 40 से अधिक लोग घायल हुए। 50 वर्षीय साजिदअकरम पुलिस मुठभेड़ में मारा गया, जबकि उसके 24 वर्षीय बेटे नवीदअकरम को गिर

    पालमिरा घात लगाकर हमला, सीरिया (13 दिसंबर 2025)

    आईएसआईएस (ISIS) के एक बंदूकधारी ने अमेरिकी सेना और सीरियाई सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला किया।

    इस्लामाबाद आत्मघाती हमला

    नवंबर के अंत और दिसंबर की शुरुआत के बीच पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों में तेजी देखी गई है। 11 नवंबर 2025 को इस्लामाबाद में एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 12 लोग मारे गए थे।

    अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी

    दिसंबर 2025 में, रोड आइलैंड की ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक सामूहिक गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। 

    हादी की मौत, हिंसा और यूनुस की चुप्पी... बांग्लादेश के ताजा घटनाक्रम ने क्यों बढ़ाई भारत की चिंता?