Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 साल में पहली बार चीन पहुंचेंगे पीएम मोदी, एससीओ शिखर सम्मेलन में दो बार चिनफिंग से होगी मुलाकात

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 02:00 AM (IST)

    एससीओ शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच दो बार मुलाकात होने की उम्मीद है। यह सम्मेलन रविवार से तियानजिन में शुरू हो रहा है। वैश्विक व्यापार तनाव के बीच यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पीएम मोदी की शी के साथ बैठक पर दुनिया भर की नजर रहेगी।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री मोदी शनिवार शाम को जापान से तियानजिन पहुंचेंगे (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच दो बार मुलाकात होने की उम्मीद है। ये सम्मेलन रविवार से तियानजिन में शुरू हो रहा है।

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुरू किए वैश्विक व्यापार तनाव के बीच ये मुलाकात अहम मानी जा रही है। बीते सात साल में पीएम मोदी की ये पहली चीन यात्रा है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शनिवार शाम को जापान से तियानजिन पहुंचेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिखर सम्मेलन से पहले होगा भोज

    उनकी राष्ट्रपति शी के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक रविवार दोपहर को और दूसरी बैठक एससीओ शिखर सम्मेलन के आधिकारिक भोज से पहले होने की संभावना है। पीएम मोदी की शी के साथ बैठक पर सिर्फ भारत और चीन में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में नजर रखी जाएगी। गौरतलब है कि मोदी और शी एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं।

    लद्दाख में तनाव से पहले, वे कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय शिखर सम्मेलनों में कई बार मिल चुके हैं, जिसमें अनौपचारिक शिखर सम्मेलन भी शामिल हैं, और एक-दूसरे को समझने के लिए उन्होंने काफी समय बिताया है। कजान की बैठक के बाद से, दोनों पक्षों ने व्यापक बातचीत को तेज कर दिया है। सोमवार को प्रधानमंत्री स्वदेश लौटने से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं।

    मोदी की पुतिन के साथ बैठक भी वैश्विक ध्यान आकर्षित करने की उम्मीद है, क्योंकि ट्रंप ने रूसी तेल और गैस खरीदने के लिए भारत के खिलाफ टैरिफ वृद्धि की थी। अपनी तरफ से, चीन 20 विदेशी नेताओं को आमंत्रित करके तियानजिन एससीओ शिखर सम्मेलन को सबसे बड़ा बनाने की कोशिश कर रहा है।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- देश की सुरक्षा को लेकर नहीं होगा चीन से कोई समझौता, भारत-जापान ने साझा किया ऐतिहासिक रक्षा घोषणापत्र