Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, 22 लोगों की मौत और कई घायल

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 03:38 PM (IST)

    चीन में लियाओनिंग प्रांत के एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आग लगने से मंगलवार को 22 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है। लियाओनिंग प्रांत के लियाओयांग शहर के एक रिहायशी इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में दोपहर 1225 बजे (0425 GMT) ये आग लगी।

    Hero Image
    चीन के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग

    रॉयटर्स, बीजिंग। पूर्वोत्तर चीन में लियाओनिंग प्रांत के एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आग लगने से मंगलवार को 22 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लियाओनिंग प्रांत के लियाओयांग शहर के एक रिहायशी इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में दोपहर 12:25 बजे (0425 GMT) ये आग लगी।

    क्या बोले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग?

    सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आग लगने की घटना को 'एक गंभीर सबक' बताया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से आग लगने के कारणों का जल्द पता लगाने, घायलों का इलाज करने और जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने का आग्रह किया।

    पिछले साल भी हुआ था ऐसा हादसा

    पिछले साल इस तरह रिहायशी इलाकों में गैस रिसाव के कारण कम से कम दो हाई-प्रोफाइल विस्फोट हुए थे, जिसमें मार्च में चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई के एक रेस्टोरेंट में विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई थी और 26 अन्य घायल हो गए थे और सितंबर में दक्षिणी शेनझेन में एक ऊंची इमारत में विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें: China Fire: चीन के जियांग्शी प्रांत में भीषण आग लगने से 25 की मौत, कई अन्य घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी