'हम चीनी हैं, उकसावे से नहीं डरते', अमेरिका को चीन की दो टूक, कहा- 'हम चुप नहीं बैठेंगे, अगर जरूरत पड़ी तो'
अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ वार के बीच चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम नहीं झुकते हैं और हम उकसावे से नहीं डरते हैं। अमेरिका द्वारा चीनी उत्पादों पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने और भारत सहित 75 से अधिक देशों पर 90 दिनों तक टैरिफ के अमल को स्थगित करने की घोषणा के बाद चीन ने यह टिप्पणी की है।

जेएनएन, नई दिल्ली। अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ वार के बीच चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम नहीं झुकते हैं और हम उकसावे से नहीं डरते हैं। अमेरिका द्वारा चीनी उत्पादों पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने और भारत सहित 75 से अधिक देशों पर 90 दिनों तक टैरिफ के अमल को स्थगित करने की घोषणा के बाद चीन ने यह टिप्पणी की है।
दूसरी तरफ, यूरोपीय संघ ने अमेरिकी शुल्क के खिलाफ अपने जवाबी उपायों को 90 दिनों के लिए रोक दिया है। इसके माध्यम से ईयू बातचीत के जरिये समाधान की संभावना को बनाए रखना चाहता है।
हम उकसावे से नहीं डरते- चीन
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने गुरुवार को 1953 में अमेरिका के साथ युद्ध के दौरान तत्कालीन चीनी नेता माओ त्सेतुंग का एक वीडियो साझा किया। इसके साथ उन्होंने लिखा-हम चीनी हैं। हम उकसावे से नहीं डरते। हम पीछे नहीं हटते।
वीडियो में माओ त्सेतुंग कह रहे हैं-यह युद्ध कितने समय तक चलेगा, इसका फैसला हम नहीं कर सकते। यह राष्ट्रपति ट्रूमैन पर निर्भर करता था और यह राष्ट्रपति आइजनहावर या जो भी अगला अमेरिकी राष्ट्रपति बनेगा, उन पर निर्भर करेगा। यह उन पर निर्भर है।
चीन चुप नहीं बैठेगा
चीनी विदेश मंत्रालय के एक अन्य प्रवक्ता लिन जियान ने नियमित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चीन चुप नहीं बैठेगा और अपने लोगों के वैध अधिकारों को वंचित नहीं होने देगा। अमेरिका लोगों का समर्थन नहीं हासिल कर पाएगा और विफल हो जाएगा।
टैरिफ मुद्दे पर अमेरिका के साथ सीधे बातचीत करने के बजाय चीन वाशिंगटन को अलग-थलग करने और उसके खिलाफ एकजुट मोर्चा बनाने के प्रयास में यूरोपीय संघ, आसियान और अन्य प्रमुख भागीदारों के साथ बातचीत कर रहा है।
ऑटो क्षेत्र में निवेश संबंधों पर होगी चर्चा
चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वान डेर लेयेन के बीच फोन पर बातचीत हुई। इसके अलावा चीन के वाणिज्य मंत्री वांग वेंताओ और यूरोपीय संघ के व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त सेफकोविक के बीच अमेरिकी शुल्क के मुद्दे पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा हुई है।
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को इस दौरान दोनों पक्ष इलेक्टि्रक वाहन मूल्य निर्धारण पर तुरंत बातचीत शुरू करने और ऑटो क्षेत्र में निवेश संबंधों पर चर्चा करने पर सहमत हुए हैं।
अमेरिकी टैरिफ सभी देशों के वैध हितों का गंभीर उल्लंघन करता है
वांग ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ सभी देशों के वैध हितों का गंभीर उल्लंघन करता है। डब्ल्यूटीओ के नियमों का गंभीर उल्लंघन करता है। नियम-आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को गंभीर नुकसान पहुंचाता है और वैश्विक आर्थिक व्यवस्था की स्थिरता को गंभीर रूप से प्रभावित करता है।
वांग ने आसियान देशों से भी बात की है, जबकि प्रधानमंत्री ली ने व्यापारिक दिग्गजों से मुलाकात की है। बुधवार को वांग ने मलेशिया के व्यापार मंत्री तेंगकू जफरुल अब्दुल अजीज के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातचीत की। मलेशिया इस समय आसियान का अध्यक्ष है।
ईयू ने कहा कि आयोग ने ट्रंप की घोषणा पर गौर किया है
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वान डेर लेयेन ने कहा कि आयोग ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा पर गौर किया है। 23 अरब डालर के अमेरिकी उत्पादों पर नए शुल्क 90 दिन के लिए रोक दिए जाएंगे, क्योंकि हम बातचीत को एक मौका देना चाहते हैं। लेकिन यदि बातचीत संतोषजनक नहीं होती है, तो हमारे जवाबी उपाय लागू होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।