अब चीन में अंतिम संस्कार और शादी समारोह में कम से कम लोगों के जमा होने का निर्देश
चीन प्रशासन ने अब निर्देश दिए हैं कि वो अंतिम संस्कार और शादी समारोह में कम से कम लोग एकत्र हों जिससे वायरस न फैलने पाएं।
नई दिल्ली [जागरण स्पेशल]। कोरोना वायरस के दंश को झेल रहे चीन में अब अंतिम संस्कार और शादी समारोह में जमा होने वाली भीड़ पर भी अंकुश लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। चीनी सरकार ने अपने यहां के निवासियों से कहा है कि यदि किसी की कोरोना वायरस से मौत हो गई है तो जल्द से जल्द उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाए, मगर ऐसे मौकों पर लोगों की भीड़ न लगाई जाए।
अंतिम संस्कार को बहुत अधिक महत्वपूर्ण न बनाया जाए, वहां कम से कम लोगों को आमंत्रित किया जाए। जिससे इस वायरस के फैलने पर रोक लग सके। कोरोनोवायरस के प्रकोप से अब तक चीन में 360 से अधिक लोग मर चुके हैं, लोगों का ये भी कहना है कि इनकी संख्या कहीं अधिक होगी मगर वो सामने नहीं आ पा रही है इसी तरह से जो लोग शादी समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं वो उसमें भी कम से कम लोगों को बुलाए, अधिक भीड़ जमा न करें। यदि अधिक लोग जमा होंगे तो इस वायरस के फैलने की संभावना उतनी ही अधिक हो जाएगी।
सरकार का कहना है कि ऐसे सभी समारोह सादे तरीके से निपटाए जाएं, यदि बहुत जरूरी हो तो भी कम से कम लोगों को बुलाया जाए। लोग भी वायरस को फैलने से बचाने के लिए सहयोग करें। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वो शवों को दफन नहीं करें बल्कि उनको जला दें, मगर ये काम उस शव को दूर ले जाकर नहीं किया जाए, यदि दूर ले जाकर किया जाएगा तो इससे भी वायरस के फैलने की संभावना रहेगी। इस वजह से इसका भी ध्यान रखना है।
साल 2002-2003 में फैला था सार्स वायरस
इससे पहले भी चीन में साल 2002-2003 में सार्स वायरस का प्रकोप फैला था, उसमें भी काफी संख्या में चीनी नागरिकों की मौत हुई थी मगर तब भी ये संख्या इतनी अधिक नहीं हो पाई थी मगर इस बार ये आंकड़ा काफी अधिक तक पहुंच गया है। अभी ये माना जा रहा है कि इस वायरस की चपेट में और भी लोग आएंगे।
हालांकि, यह भी दावा किया गया है कि जल्दबाजी में किए जाने वाले दाह संस्कार मृत्यु को कम कर रहे हैं। नागरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि अंतिम संस्कार से निपटने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा के लिहाज से ड्रेस पहननी चाहिए, इसी के साथ इस वायरस के प्रकोप से बचने के लिए तापमान जांच करनी चाहिए।
शादी के लिए चुना था ऐतिहासिक दिन
जानकारों का कहना है कि 2 फरवरी को ऐतिहासिक दिन था, इस वजह से इस दिन चीन में अधिक से अधिक लोगों ने शादी करने की प्रोग्रामिंग की थी, क्योंकि यह तारीख - 02/02/2020 थी। ऐसी तारीखों पर चीन में शादी विवाह जैसे कार्यक्रम अधिक होते हैं। हुबेई प्रांत के अधिकारियों ने शनिवार को ही घोषणा कर दी थी कि वे आज से अगली सूचना तक सभी विवाह पंजीकरणों को निलंबित कर देंगे।
इसी तरह से चीन ने अपने नए साल के कार्यक्रमों को भी निरस्त कर दिया है। जिससे अधिक संख्या में लोग एक जगह पर जमा न हों, क्योंकि इस वायरस के फैलने की संभावना अधिक हो जाएगी। सरकार का कहना है कि लोग अपने घरों में रहें और बचाव के तरीके अपनाएं जिससे वो अपने को इस बीमारी से बचाकर रख सकें। सरकार ने लोगों को एक जगह पर जमा होने से बचाने के लिए स्कूल, कालेज और अन्य सार्वजनिक जगहों पर लोगों को जमा होने से रोकने के लिए कदम उठाए हैं।
दूसरे देशों से लोगों की आवाजाही पर भी रोक
वायरस का पता चलने के बाद ही चीन ने अपने नागरिकों को विदेश जाने से भी रोक दिया है। इसी तरह से दूसरे देशों ने भी अपने नागरिकों को चीन की यात्रा न करने की सलाह जारी कर दी है। कुछ देशों ने तो अपने देश से चीन के लिए जाने वाली एयरलाइन्स को ही निरस्त कर दिया है।
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इजरायल ने विदेशी नागरिकों को हाल ही में चीन में होने पर जाने से प्रतिबंधित कर दिया है और उन्होंने अपने स्वयं के नागरिकों को वहां यात्रा करने के खिलाफ चेतावनी भी दी है। रूस ने चीन के साथ अपने अधिकांश हवाई और रेल यातायात को रोक दिया है। चीन और मंगोलिया के साथ अपनी भूमि सीमा को बंद कर दिया है और अस्थायी रूप से चीनी नागरिकों को कार्य वीजा जारी करना बंद कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।