चिनफिंग और पीएम मोदी के बीच क्या हुई बात? चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारी ने किया खुलासा
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी काई की ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच वार्ता सार्थक रही। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर सहमत हुए हैं। काई की ने भारत के साथ मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान और लाभकारी सहयोग बढ़ाने की बात कही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विश्वस्त काई की ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच बैठक सार्थक रही और दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों के विकास पर नई महत्वपूर्ण सहमति पहुंचे हैं।
सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य काई की ने कहा कि चीन, भारत के साथ मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग बढ़ाने, मतभेदों का उचित प्रबंधन व समाधान करने एवं चीन-भारत संबंधों में और सुधार करने व विकास को बढ़ावा देने के लिए काम करने को तैयार है।
पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य हैं काई
भारत के विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य काई की साथ भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने काई की के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर अपना दृष्टिकोण साझा किया और दोनों नेताओं के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए उनका सहयोग मांगा।
काई की ने द्विपक्षीय आदान-प्रदान बढ़ाने तथा दोनों नेताओं के बीच बनी सहमति के अनुरूप संबंधों को और बेहतर बनाने की चीन की इच्छा दोहराई।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- भारत-चीन की दोस्ती क्यों है जरूरी? चीनी पत्रकार ने बताया दोनों देशों के बीच कैसे खत्म होगी कड़वाहट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।