Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल या हो भरी महफिल...सिर्फ पांच मिनट Hug करने के लिए इतना पैसा दे रही महिलाएं, आखिर क्या है वजह?

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 01:36 PM (IST)

    China Paid Hugs Trend चीन में तनाव से जूझ रही महिलाओं और लड़कियों के बीच मैन मम्स से गले मिलने का चलन बढ़ रहा है। ये मैन मम्स मजबूत और नरम दिल वाले मर्द होते हैं जो गले मिलकर सुकून देते हैं। चैट ऐप्स के जरिए मुलाकातें तय होती हैं जहां 5 मिनट की झप्पी के लिए लगभग 600 रुपये लिए जाते हैं।

    Hero Image
    पांच मिनट के Hug से तनाव भरे वक्त में चीनों महिलाओं के दिल को राहत मिल जाता है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन में एक नया रिवाज उभर रहा है। देश की महिलाएं और लड़कियां तनाव से राहत पाने के लिए "मैन मम्स" मर्दों से गले मिलने की ख्वाहिश रखती हैं। ये "मैन मम्स" वो लोग हैं, जो अपनी मजबूत बाहों में नरमी और सुकून का एहसास देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मुलाकातें चैट ऐप्स के जरिए तय होती हैं और अक्सर मॉल या मेट्रो स्टेशनों जैसे आम जगहों पर होती हैं। पांच मिनट की इस 'जादू की झप्पी' की कीमत करीब 50 युआन यानी लगभग 600 रुपये) है। लेकिन महज पांच मिनट के Hug से तनाव भरे वक्त में चीनों महिलाओं के दिल को राहत मिल जाता है।

    क्या होता है मैन मम्स का मतलब?

    पहले "मैन मम्स" का मतलब था जिम जाने वाले मजबूत पुरुष, लेकिन अब ये शब्द उन मर्दों के लिए इस्तेमाल होता है, जो ताकत के साथ-साथ महिलाओं के लिए नरम रुख और सब्र भी रखते हैं।

    साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, ये लोग अपनी गर्मजोशी और धैर्य के साथ महिलाओं को सुकून भरी झप्पी देते हैं। खासकर पढ़ाई या नौकरी के बोझ तले दबी लड़कियां इनसे गले मिलकर अपने दिल का बोझ हल्का करती हैं।

    एक तनावग्रस्त छात्रा ने हाल ही में ऑनलाइन लिखा कि वो अपनी थीसिस के दबाव से राहत पाने के लिए एक दयालु और तंदुरुस्त "मैन मम" से गले मिलना चाहती है। उसने लिखा, "मुझे स्कूल में एक बार गले लगाया गया था, और मुझे बहुत सुकून मिला। हम मेट्रो स्टेशन पर बस पांच मिनट गले मिल सकते हैं।"

    पैसों के बदले मिलता है Hug

    उसका ये पोस्ट इतना मशहूर हुआ कि इसे एक लाख से ज़्यादा कमेंट्स मिले। ज़्यादातर गले मिलने की मुलाकातें मेट्रो स्टेशनों या शॉपिंग मॉल जैसी जगहों पर होती हैं। इनकी कीमत 20 से 50 युआन (250 से 600 रुपये) के बीच होती है।

    एक औरत ने बताया कि तीन घंटे ओवरटाइम करने के बाद उसने एक "मैन मम्स" से मुलाकात की। उसने तीन मिनट तक उसे गले लगाया और कंधे पर थपथपाते हुए उसकी बॉस के बारे में शिकायतें सुनीं।

    यह भी पढ़ें: मेक्सिकन झंडा, आंसू गैस और नारेबाजी... इमिग्रेशन पर उबल रहा अमेरिकी शहर Los Angeles, ट्रंप ने भेजे हजारों सैनिक