चीन के मंसूबों पर पानी फेरने में लगा फिलीपींस, भारत के साथ मिलकर कर रहा बड़ी तैयारी
चीन को पटखनी देने के लिए फिलीपींस ने भारत पर भरोसा जताया है। इसके लिए दोनों के बीच आकाश मिसाइल के निर्यात को लेकर डील होनी है। यह डील मनीला के साथ भारत का दूसरा बड़ा रक्षा निर्यात अनुबंध होगा। भारत इस साल 200 मिलियन डॉलर से अधिक के सौदे में कम दूरी की मिसाइलें बेचने की उम्मीद कर रहा है।

रॉयटर्स, नई दिल्ली। चीन के साथ बढ़ते तनाव के कारण अपनी सैन्य तैयारियों के मद्देनजर फिलीपींस ने भारत से आकाश मिसाइल खरीदने में रुचि दिखाई है।
इस साल भारत को फिलीपींस के साथ 200 मिलियन डॉलर की मिसाइल डील होने की उम्मीद है। अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में इस बाबत ऑर्डर दिए जाने की संभावना है। यह डील मनीला के साथ भारत का दूसरा बड़ा रक्षा निर्यात अनुबंध होगा।
200 मिलियन डॉलर से अधिक के सौदा
सूत्रों ने बताया कि फिलीपींस के चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत इस साल 200 मिलियन डॉलर से अधिक के सौदे में कम दूरी की मिसाइलें बेचने की उम्मीद कर रहा है। यह नई दिल्ली का मनीला के साथ दूसरा बड़ा रक्षा निर्यात अनुबंध है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित आकाश मिसाइल प्रणाली के प्रति फिलीपींस ने रुचि दिखाई है। इसने नई दिल्ली से कहा है कि वह अप्रैल में शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में मिसाइल के लिए आर्डर देगा।
आर्मेनिया को किया गया था निर्यात
सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बात की क्योंकि यह मामला बेहद संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि 25 किमी (16 मील) तक की रेंज वाली सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली पिछले साल 230 मिलियन डॉलर के सौदे में आर्मेनिया को निर्यात की गई थी। उन्होंने कहा कि फिलीपींस की बिक्री अर्मेनियाई सौदे से बड़ी होने की उम्मीद है। हालांकि, उन्होंने मिसाइलों और रडार सहित अन्य प्रणालियों की संख्या के बारे में कुछ नहीं बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।