Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर शुरू होगी मानसरोवर यात्रा? विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा अपडेट; चीन के साथ कहां तक पहुंची बातचीत

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 09:05 PM (IST)

    भारत और चीन के बीच संबंध सुधारने की दिशा में बातचीत सही मार्ग पर है। मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने पर दोनों देशों में चर्चा चल रही है। कजान में मोदी-शी मुलाकात के बाद विदेश मंत्रियों और अधिकारियों के बीच रचनात्मक वार्ता हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत और चीन सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और जल्द ही कुछ ठोस फैसले लिए जाएंगे।

    Hero Image
    रणधीर जायसवाल ने कहा कि विदेश मंत्रियों के स्तर पर बहुत ही रचनात्मक बातचीत हुई है। (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है। मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने को लेकर भी दोनों देशों के बीच संपर्क बना हुआ है। इस बारे में शीघ्र ही विस्तृत जानकारी मिलने की संभावना है। इस बात के संकेत विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, “कजान (रूस) में पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच हुई मुलाकात के बाद रिश्तों में सुधार की प्रक्रिया जारी है। विदेश मंत्रियों के स्तर पर बहुत ही रचनात्मक बातचीत हुई है।"

    "जनवरी माह में विदेश सचिव ने भी बीजिंग की यात्रा की थी। जी-20 देशों की जोहांसबर्ग में हुई बैठक के दौरान भी दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई है। सही दिशा में दोनों देशों के बीच बातचीत आगे बढ़ रही है। जिन मुद्दों पर सहमति बनी थी, उनको लागू करने को लेकर उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फैसला हो जाएगा।'' रणधीर जायसवाल, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय

    चीन के साथ रिश्ते सुधारने की दोनों तरफ से कवायद

    विदेश मंत्रालय की तरफ से यह बयान हाल ही में पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर की तरफ से चीन के साथ रिश्तों को सुधारने को लेकर दिए गए सकारात्मक संकेतों के बाद आया है।

    पीएम मोदी ने चीन के साथ रिश्तों को सुधारने की अहमियत को रेखांकित किया था। बाद में इसका चीन के विदेश मंत्रालय ने स्वागत भी किया था। कई विशेषज्ञ मान रहे हैं कि अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार की नई आर्थिक व वैश्विक नीतियों को देख कर चीन को लेकर भारत के रवैये में बदलाव आया है।

    यह भी पढ़ें: ट्रूडो गए, कार्नी आए… लेकिन भारत-कनाडा के रिश्तों में अब भी जमी बर्फ, आगे क्या होगा? विदेश मंत्रालय ने बताया