Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-China Relation: 'ये जटिल काम, अभी समय लगेगा', भारत के साथ सीमा विवाद सुलझाने के मुद्दे पर चीन ने ऐसा क्यों कहा?

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 09:16 PM (IST)

    भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पुराना है जिसे सुलझाने में समय लगने की बात चीन ने कही है। चीन सीमा के परिसीमन पर चर्चा करने और शांति बनाए रखने को तैयार है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीनी समकक्ष डोंग जून के साथ सीमा मुद्दे को हल करने का प्रस्ताव रखा था।

    Hero Image
    चीन ने भारत के साथ सीमा विवाद पर क्या कहा? (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बीजिंग। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद काफी पुराना है। कई समय पर दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव भी देखने को मिल चुका है। इस बीच चीन की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है। सोमवार को चीन की ओर से कहा गया कि भारत के साथ सीमा विवाद जटिल है और इसे सुलझाने में समय लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, चीन की ओर से सीमा के परिसीमन पर चर्चा करने और इसे शांतिपूर्ण बनाए रखने की अपनी इच्छा भी व्यक्त की गई। इससे पहले भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 26 जून को क़िंगदाओ में चीनी समकक्ष डोंग जून के साथ अपनी बैठक में प्रस्ताव दिया था कि भारत और चीन को एक संरचित रोडमैप के तहत जटिल मुद्दों को हल करना चाहिए।

    रक्षा मंत्री ने SCO सम्मेलन में द्विपक्षीय वार्ता की

    जानकारी दे कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीन के रक्षा मंत्री डोंग जून ने चीन के बंदरगाह शहर किंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन के अवसर पर द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर शांति और सौहार्द बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

    वहीं, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की टिप्पणी पर चीन की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि मैं बता सकता हूं कि चीन और भारत ने सीमा प्रश्न पर विशेष प्रतिनिधि (एसआर) तंत्र की स्थापना की है और चीन-भारत सीमा प्रश्न के समाधान के लिए राजनीतिक मापदंडों और मार्गदर्शक सिद्धांतों पर सहमति बनाई है।

    सीमा पर बात करने के लिए तैयार: चीन

    चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन भारत के साथ परिसीमन वार्ता और सीमा प्रबंधन सहित विभिन्न मुद्दों पर संवाद बनाए रखने, सीमावर्ती क्षेत्रों में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने तथा सीमा पार आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।

    इसके अलावा एसआर स्तर की 23 दौर की वार्ता के बावजूद सीमा मुद्दे को सुलझाने में हो रही देरी के बारे में पूछे जाने पर माओ ने कहा, "सीमा का सवाल जटिल है और इसे सुलझाने में समय लगता है।"

    अजीत डोभाल ने भी की थी चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात

    बता दें कि पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी की 23वें दौर की बैठक हुई थी। वहीं, 2020 में भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में टकराव के बाद से यह एसआर की पहली बैठक थी।

    यह भी पढ़ें: चीन के साथ मिलकर पाकिस्तान की नई चाल, SAARC की जगह दक्षिण एशिया में नया गुट बनाने की तैयारी; समझें पूरा प्लान

    यह भी पढ़ें: चीनी सेना में भ्रष्टाचार मामला, चीन में शीर्ष जनरल, नौसेना प्रमुख और परमाणु विज्ञानी पर गिरी गाज