Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी सेना में भ्रष्टाचार मामला, चीन में शीर्ष जनरल, नौसेना प्रमुख और परमाणु विज्ञानी पर गिरी गाज

    चीन सेना में भ्रष्टाचार को लेकर सख्त नजर आ रहा है। हांगकांग स्थित साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार जनरल मियाओ हुआ के साथ-साथ पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (पीएलएएन) के चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमिरल ली हानजुन और चाइना नेशनल न्यूक्लियर कॉरपोरेशन के डिप्टी चीफ इंजीनियर लियू शिपेंग को नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) से हटा दिया गया है।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 27 Jun 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    चीन में शीर्ष जनरल, नौसेना प्रमुख और परमाणु विज्ञानी पर गिरी गाज (फोटो- रॉयटर)

     पीटीआई, बीजिंग। चीन सेना में भ्रष्टाचार को लेकर सख्त नजर आ रहा है। एक बड़ी कार्रवाई में शुक्रवार को एक शीर्ष जनरल, नौसेना प्रमुख और एक परमाणु विज्ञानी पर गाज गिरी है।

    इन बड़े अधिकारियों को भी हटाया

    हांगकांग स्थित साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, जनरल मियाओ हुआ के साथ-साथ पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (पीएलएएन) के चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमिरल ली हानजुन और चाइना नेशनल न्यूक्लियर कॉरपोरेशन के डिप्टी चीफ इंजीनियर लियू शिपेंग को नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) से हटा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान हुई कार्रवाई

    पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ली पीए जनरलों और रक्षा उद्योग के कुछ अधिकारियों की कड़ी में नवीनतम हैं, जिन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे कैंपेन के अंतर्गत बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों की विधायिका की सदस्यता छीन ली गई है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि एनपीसी की स्थायी समिति ने शुक्रवार को सत्र समाप्त करते हुए शीर्ष जनरल मियाओ हुआ को केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के सदस्य के पद से हटाने के लिए भी मतदान किया।

    केंद्रीय सैन्य आयोग चीनी सेना का सर्वोच्च कमान

    केंद्रीय सैन्य आयोग चीनी सेना का सर्वोच्च कमान है, जिसका नेतृत्व राष्ट्रपति शी चिनफिंग करते हैं। चीनी सैन्य पदानुक्रम में सबसे युवा जनरल मियाओ पिछले साल नवंबर से अनुशासन के गंभीर उल्लंघन के लिए जांच के घेरे में हैं। उन्हें इस साल अप्रैल में एनपीसी से बर्खास्त कर दिया गया था।

    कई जनरलों को हटाया या दंडित किया

    रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मियाओ पर अनुशासन के गंभीर उल्लंघन के संदेह में जांच की जा रही है, यह शब्द भ्रष्टाचार के लिए प्रयोग किया जाता है। वर्ष 2012 के अंत में सत्ता संभालने के बाद से शी ने सेना में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया है और भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के लिए कई जनरलों को हटाया या दंडित किया है।