Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HMPV Cases: चीन से मिली राहत की खबर, कम होने लगे वायरस के मामले; क्यों बढ़े थे केस सामने आया कारण

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 11:42 AM (IST)

    चीन के उत्तरी प्रांतों में श्वसन संबंधी बीमारी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में कमी आ रही है। चीनी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के शोधकर्ता वांग लिपिंग ने आश्वस्त किया कि HMPV एक दशकों पुराना वायरस है उन्होंने कहा कि मामलों में वृद्धि बेहतर पहचान के कारण हुई है। उन्होंने कहा 14 वर्ष और उससे कम आयु के रोगियों में पॉजिटिव मामलों की दर में कमी हुई है।

    Hero Image
    चीन के उत्तरी प्रांतों में कम हो रहे HMPV के मामले (फोटो- सोशल मीडिया)

    आईएनएस, नई दिल्ली। भारत में HMPV वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। देश में अब तक इस वायरस के कई राज्यों से मामले सामने आ चुके हैं। चीन से शुरू हुए इस वायरस की जद में अब आसपास के कई देश भी आ गए हैं। ऐसे में इस वायरस का चीन में क्या असर हैं इस पर गौर करना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, चीनी अधिकारियों का कहना है कि चीन के उत्तरी प्रांतों में श्वसन संबंधी बीमारी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में कमी आ रही है।

    चीन के उत्तरी प्रांतों में कम हो रहे HMPV के मामले

    चीनी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के शोधकर्ता वांग लिपिंग ने आश्वस्त किया कि HMPV एक दशकों पुराना वायरस है, उन्होंने कहा कि मामलों में वृद्धि बेहतर पहचान के कारण हुई है।

    चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की एक प्रेस वार्ता के दौरान लिपिंग ने कहा, वर्तमान में, मानव मेटान्यूमोवायरस का पता लगाने में सकारात्मक मामलों की दर में उतार-चढ़ाव हो रहा है और उत्तरी प्रांतों में सकारात्मक मामलों की दर घट रही है।

    उन्होंने कहा, 14 वर्ष और उससे कम आयु के रोगियों में पॉजिटिव मामलों की दर में कमी आनी शुरू हो गई है।

    बढ़ गई थी एक और महामारी की आशंका

    लिपिंग ने कहा कि हाल के वर्षों में वायरस के मामलों की संख्या में वृद्धि, जो पहली बार 2001 में नीदरलैंड में पाई गई थी, बेहतर पहचान विधियों के कारण हुई है।

    लिपिंग ने कहा, मानव मेटान्यूमोवायरस कोई नया वायरस नहीं है और यह कम से कम कई दशकों से मनुष्यों में मौजूद है।

    इससे पहले, सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे, जिनमें चीन के अस्पतालों में एचएमपीवी के बढ़ते मामलों के कारण लोगों की भीड़ देखी गई थी, जिससे सांस संबंधी बीमारी हो रही थी और कोविड-19 जैसी एक और महामारी की आशंका बढ़ गई थी।

    चीनी सरकार ने इसे हर साल होने वाली सर्दियों की घटना बताकर खारिज कर दिया है।

    चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, उत्तरी गोलार्ध में सर्दियों के मौसम में श्वसन संबंधी संक्रमण बढ़ रहा है। हाल ही में, चीन के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम प्रशासन ने सर्दियों के दौरान चीन में श्वसन रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के बारे में जानकारी साझा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।

    निंग ने कहा, बीमारियाँ पिछले साल की तुलना में कम गंभीर और कम पैमाने पर फैली हुई प्रतीत होती हैं।

    भारत में भी आ चुके हैं कई मामले सामने

    इस बीच, भारत में लगभग 10 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से ज़्यादातर कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और असम से हैं। ज़्यादातर मामले 3 महीने के बच्चों से लेकर 13 साल की उम्र के बच्चों में हुए हैं।

    एचएमपीवी की खोज सबसे पहले 2001 में हुई थी और यह रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (आरएसवी) के साथ न्यूमोविरिडे परिवार का हिस्सा है। यह वायरस सभी उम्र के लोगों में ऊपरी और निचले श्वसन रोग का कारण बन सकता है। छोटे बच्चे, बड़े वयस्क और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग ज़्यादा प्रभावित होते हैं।

    एचएमपीवी से जुड़े आम लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं। मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना बीमारी को रोकने में मदद कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- गुजरात में 9 महीने का बच्चा मिला HMPV से संक्रमित, सर्दी-खांसी और सांस लेने में तकलीफ