Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूरोप, अमेरिका और चीन में लू का प्रकोप, रिकार्ड तोड़ रहा तापमान; इटली के 23 शहरों में जारी किया गया अलर्ट

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Wed, 19 Jul 2023 11:10 PM (IST)

    चीन की राजधानी बीजिंग में 28 दिन से लगातार तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है जो नया रिकार्ड है। वहीं इटली में बुधवार को तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इसके बाद देश के 23 शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जबकि साउथ कोरिया के दक्षिणी और मध्य भाग में भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण 22 लोगों की मौत हो गई।

    Hero Image
    28 दिन से चीन में तापमान 35 डिग्री से ऊपर।

    बीजिंग, रायटर। जलवायु परिवर्तन के कारण इस बार अमेरिका से लेकर चीन तक में मौसम की मार पड़ रही है। लू ने यूरोप, अमेरिका और एशिया को झुलसा दिया है और इससे इस सप्ताह राहत मिलने के कम ही आसार हैं। यूरोप और अमेरिका में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों ने एडवायजरी जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटली में बुधवार को तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इसके बाद देश के 23 शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है और स्वास्थ्य कर्मियों के सचल दल रोम में घर-घर जाकर बुजुर्गों की जांच कर रहे हैं। यूनानी देश की राजधानी एथेंस के पश्चिम में लगी जंगल की आग को बुझाने के लिए तीसरे दिन बुधवार को भी सुबह से अभियान शुरू कर दिया गया।

    स्पेन ने भी जंगल की आग को लेकर चेतावनी जारी की है। इधर, चीन की राजधानी बीजिंग में 28 दिन से लगातार तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है, जो नया रिकार्ड है। चीन की तुरफान द्रोणी में रविवार को 52.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

    साउथ कोरिया में भारी बारिश से 22 की मौत

    साउथ कोरिया के दक्षिणी और मध्य भाग में पिछले सप्ताह से भारी बारिश हो रही है। उत्तरी ग्योंगसांग के दक्षिणपूर्वी प्रांत में 22 लोगों की मौत हो गई।

    इनमें से अधिकांश की मौत भूस्खलन व मूसलाधार बारिश के कारण हुई। वहीं भारी बारिश से नदी का तटबंध टूटने से चेओंगजू शहर के अंडरपास में दर्जनों वाहन डूब गए और 14 लोगों की मौत हो गई।