Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजिंग में लौट आई धुंध, बेहद खराब स्तर पर पहुंचा AQI; छाया घना कोहरा

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 11:30 PM (IST)

    दिल्ली में प्रदूषण के बीच, बीजिंग में भी धुंध लौट आई है, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'अत्यंत खराब' स्तर पर पहुंच गया है। चीनी दूतावास ने प्रदूषण ...और पढ़ें

    Hero Image

    चीनी राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 215 के स्तर पार (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण संकट के मद्देनजर चीन द्वारा प्रदूषण से निपटने के प्रयासों पर खूब चर्चा हो रही है। दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में चीनी सरकार द्वारा उठाए गए कुछ कदमों पर प्रकाश भी डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, धुंध (स्माग) ने गुरुवार को बीजिंग को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) बढ़कर 215 के ''अत्यंत खराब'' स्तर पर पहुंच गया। प्रदूषण से लड़ने के लिए वर्षों से किए जा रहे प्रयासों के बाद चीनी राजधानी में प्रदूषण में यह एक अप्रत्याशित उछाल है।

    चीन की राष्ट्रीय वेधशाला ने बुधवार को देश के कुछ हिस्सों में भारी कोहरे के लिए यलो चेतावनी जारी की। इसमें कहा गया कि हेबेई, बीजिंग, तियानजिन, हेनान, अनहुई, जियांग्सू, हुबेई, सिचुआन बेसिन और चोंग¨कग के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने की आशंका है।

    बीजिंग में प्रदूषण की मार

    बीजिंग में इन दिनों प्रदूषण से भरी धुंध अप्रत्याशित है। पहले बीजिंग में भारी प्रदूषण होता था, लेकिन 2016 में सरकार द्वारा भारी प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को बंद करने और स्थानांतरित करने सहित कई कदम उठाए गए।

    बीजिंग नगर निगम के पर्यावरण अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष के पहले 11 महीनों में, शहर में पीएम2.5 की औसत सांद्रता घटकर 26.5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 16.7 प्रतिशत की कमी है। इस अवधि के दौरान शहर में 282 दिनों तक हवा की गुणवत्ता अच्छी रही, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 23 दिन अधिक है।

    बैस्टियन रेस्टोरेंट केस में शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित घर पर इनकम टैक्स की रेड, ली गई तलाशी