Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय छात्रों की चीन वापसी शुरू, कोविड यात्रा प्रतिबंध के कारण लगी थी रोक; दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 04:54 AM (IST)

    चीन में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के लिए अच्छी खबर है। कोविड यात्रा प्रतिबंध के कारण घरों में फंसे भारतीय छात्रों को चीन ने वीजा जारी करना शुरू कर दिया है। जिससे धीरे धीरे भारतीय छात्रों की वापसी शुरू हो गई है।

    Hero Image
    भारतीय छात्रों की चीन वापसी शुरू एडवाइजरी जारी

    बीजिंग, प्रेट्र: चीन में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के लिए अच्छी खबर है। कोविड यात्रा प्रतिबंध के कारण घरों में फंसे भारतीय छात्रों को चीन ने वीजा जारी करना शुरू कर दिया है। जिससे धीरे-धीरे भारतीय छात्रों की वापसी शुरू हो गई है। शुक्रवार को भारतीय दूतावास ने छात्रों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है। ताकि वक्त रहते उनकी कांसुलर जरूरतों को पूरा किया जा सके। चीन स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि भारत में रह रहे जो छात्र पढ़ाई के लिए यहां आना चाहते हैं, वे रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दें, ताकि उनकी जरूरतों को समय से पूरा किया जा सके। दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर परामर्श जारी कर छात्रों से अपने यहां रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़े: Chinese Loan Apps: Razorpay पर ED की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी के बाद फ्रीज किए 78 करोड़ रुपये

    भारत और चीन के बीच विमान सेवा बहाल नहीं

    कोरोना शुरू होने के बाद से चीन में पढ़ने वाले 23,000 से अधिक छात्र वीजा प्रतिबंधों के चलते भारत में रुके हुए हैं। इनमें ज्यादातर छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। स्थिति सामान्य होने के बाद से चीन ने प्रतिबंधों में छूट देना और वीजा जारी करना शुरू कर दिया है। फिलहाल ऐसे छात्रों को वीजा दिया जा रहा है, जिन्हें चीनी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों ने पढ़ाई के लिए वापस लौटने की अनुमति दे दी है। हालांकि, उनके लौटने में अब भी मुश्किलें हैं, क्योंकि भारत और चीन के बीच विमान सेवा बहाल नहीं हुई है।

    छात्रों से रजिस्ट्रेशन फार्म भरने की अपील

    एक रिपोर्ट में सामने आया है कि अभी तक 100 से अधिक छात्र अन्य देशों के रास्ते चीन पहुंचे हैं। भारतीय दूतावास ने अपनी वेवसाइट पर जारी एडवाइजरी में कहा है कि कड़ी कोशिशों के बाद भारतीय मेडिकल छात्रों की चीन स्थित अपने विश्वविद्यालयों में फिर से वापसी शुरू हो गई है। अपील की गई है कि कांसुलर जरूरतों की समय पर सुविधा सुनिश्चित करने के लिए चीन में भारतीय छात्रों से अनुरोध है कि वे रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।

    यह भी पढ़े: जानें- आखिर कौन है चीन का सबसे बड़ा दुश्‍मन और बीजिंग में जारी CPC पर क्‍या है जानकारों की राय