Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    China Corona Update: चीन में कोरोना का कहर, घरों के अंदर लोग कैद; फैक्ट्रियों को भी किया जा रहा बंद

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 26 Dec 2022 08:45 PM (IST)

    चीन में कोरोना वायरस ने भीषण तबाही मचाई हुई है। संक्रमण के चलते लोग घरों में कैद हैं। होटल रेस्तरां और फैक्ट्रियों को भी बंद कर दिया गया है। इसके अलावा वाहनों का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है।

    Hero Image
    China Corona Updates: चीन में कोरोना संक्रमण का कहर

    हांगकांग, एएनआइ। चीन में कोविड-19 संक्रमण के तेजी से प्रसार से लोग घर के अंदर केद हो रहे हैं। वहीं, दुकानों और रेस्तरां को भी खाली कर दिया गया है। अधिक मजदूरों के बीमार होने के कारण कारखानों और कंपनियों के उत्पादन को बंद करने या उत्पादन में कटौती करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघर्ष कर रही चीनी अर्थव्यवस्था

    जब बीजिंग ने अपनी कठोर शून्य-कोविड रणनीति में अचानक ढील दी, तब चीनी अर्थव्यवस्था पहले से ही संघर्ष कर रही थी। लॉकडाउन के कारण नवंबर में बड़े पैमाने पर खुदरा बिक्री में कमी आई थी और बेरोजगारी छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। दिसंबर के पहले कुछ हफ्तों में कार और घर की बिक्री में गिरावट देखने को मिली।

    यह भी पढ़ें: चीन में बड़े पैमाने पर फैल रहा कोरोना, लोगों का हाल बेहाल, फिर भी सरकार मरीजों के आंकड़े को लेकर पस्त

    15 फीसद कम हुई वाहनों की बिक्री

    चाइना पैसेंजर कार एसोसिएशन के हालिया आंकड़ों के अनुसार, कार निर्माताओं ने 1 दिसंबर से 18 दिसंबर तक 946,000 वाहनों की बिक्री की थी, जो पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी कम है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग और शंघाई जैसे पहले दर्जे के शहरों में पिछले सप्ताह घरों की बिक्री में 53 प्रतिशत की गिरावट आई है।

    वाहनों के उत्पादन में आई कमी

    देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता बीवाईडी ने कहा कि उसे उत्पादन में प्रति दिन 2,000 से 3,000 वाहनों की कमी करनी पड़ी, क्योंकि अधिक कर्मचारी काम करने में असमर्थ हैं। बीवाईडी के उपाध्यक्ष लियान युबो ने गुरुवार को शेनझेन में एक मंच पर कहा, 'कोविड के प्रकोप ने हमारे उत्पादन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। हमारे 20 प्रतिशत से 30 प्रतिशत कर्मचारी घर पर बीमार हैं।'

    यह भी पढ़ें: COVID-19: चीन के कस्बों तक पहुंचा COVID, आपातकालीन सेवाएं ध्वस्त; शमशानों में भी बढ़ रही संख्या

    चीन की अर्थव्यवस्था प्रभावित

    देश भर में कोविड लहर से चीन की अर्थव्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हुई है, जिसके कारण फर्नीचर कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों को नव वर्ष मनाने के लिए पहले से या लंबी छुट्टी दे दी है।

    आने वाले कुछ सप्ताह चीन के लिए 'सबसे खतरनाक'

    सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, चूंकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के कारण चीन ने इस महीने की शुरुआत में अपने कोविड प्रतिबंधों में भारी ढील दी, इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर वायरस के प्रसार की सीमा पर कोई स्पष्ट आंकड़ें उपलब्ध नहीं है, लेकिन कई शहरों और प्रांतों ने कहा है कि वे प्रति दिन हजारों नए मामले देख रहे। वहीं, शीर्ष नेताओं ने हाल ही में संकेत दिए हैं कि वे अगले साल विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे और अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने के लिए महामारी प्रतिबंधों में ढील देने की कोशिश करेंगे।

    आने वाले सप्ताह हो सकते हैं 'सबसे खतरनाक'

    कोरोना से जन आंदोलनों में भी तेजी से गिरावट आई है। परिवहन मंत्रालय और डाक सेवा नियामक के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रव्यापी, ट्रक कार्गो वॉल्यूम और डिलीवरी ऑर्डर दोनों पिछले सप्ताह की तुलना में काफी प्रभावित हुई है। गौरतलब है कि कैपिटल इकोनॉमिक्स के विश्लेषकों ने कहा कि अगले आने वाले कुछ सप्ताह चीन के लिए 'सबसे खतरनाक' हो सकते हैं।

    ये भी पढ़ें:

    डीएनए बदल चीन की बेरहम सुपरसोल्जर बनाने की तैयारी, विशेषज्ञों ने कहा फिलहाल यह दूर की कौड़ी

    Fact Check: नीना गुप्ता ने 2021 में जीता था यंग मैथमेटिशियन रामानुजन अवार्ड, इस इनाम को जीतने वाली पहली भारतीय महिला होने का दावा भी गलत है