वजन घटाओ, नोट कमाओ… कंपनी दे रही गजब का ऑफर; वेट लॉस करने पर कर्मचारियों को मिलेंगे लाखों डॉलर
चीन की एक कंपनी अपने कर्मचारियों को वजन कम करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक चैलेंज आयोजित कर रही है। इस चैलेंज में वजन कम करने वाले एक कर्मचारी को 2800 डालर (लगभग 2.5 लाख रुपये) मिले हैं। कंपनी कर्मचारियों को पुरस्कार के तौर पर 2.4 करोड़ रुपये दे चुकी है। प्रत्येक 500 ग्राम वजन कम करने पर 500 युआन का नकद पुरस्कार दिया जाता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन में एक कंपनी अपने कर्मचारियों को वजन कम करने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से एक चैलेंज का आयोजन किया है। इस चैलेंज में वजन कम करने वाले एक कर्मचारी को 2,800 डालर (करीब 2.5 लाख रुपये) मिले हैं।
साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शेन्जेन स्थित टेक फर्म अरशी विजन इंक अपने वार्षिक 'मिलियन युआन वेट लास चैलेंज' की वजह से सुर्खियां बटोर रही है। कंपनी अब तक कर्मचारियों को 20 लाख युआन यानी करीब 2.4 करोड़ रुपये कर्मचारियों को पुरस्कार के तौर पर दे चुकी है।
कितना वजन कम करने पर मिलता है पुरस्कार?
सभी कर्मचारी इस चैलेंज के रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र हैं और प्रत्येक 500 ग्राम वजन कम करने पर प्रतिभागियों को 500 युआन का नकद पुरस्कार दिया जाता है। दिलचस्प बात यह है कि इस चुनौती में जुर्माने का नियम भी शामिल है। जिन प्रतिभागियों का वजन फिर से बढ़ जाता है, उन्हें हर आधा किलो वजन बढ़ने पर 800 युआन (9,337 रुपये) का जुर्माना देना होता है।
बता दें कि आमतौर पर 360 के नाम से भी जाना जाता है। पिछले 12 अगस्त को ये टेक कंपनी अपने सालाना मिलियन युआन वेट लॉस चैलेंज के कारण सुर्खियों में आ गई। बताया जाता है कि हर साल होने वाले इस प्रोग्राम का उद्देश्य कंपनी के कर्मचारियों को रोजाना एक्ससाइज और संतुलित आहार से लेकर एक हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
कई कर्मचारियों ने कम किया वजन
उल्लेखनीय है कि पुरस्कार जीतने वाली एक कर्मचारी जी याकी ने बताया कि उन्होंने अनुशासन बनाए रखने के साथ कुछ नियमित व्यायाम किए, जिससे उन्होंने अपना वजन कम किया। याकी बताती हैं कि मेरा मानना है कि यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा समय है, जब मैं खुद को सर्वश्रेष्ठ बना सकती हूं। यह केवल सुंदरता के बारे में नहीं बल्कि स्वास्थ्य के बारे में भी है। (अलग-अलग समाचार एजेंसी के इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।