'चीन जैसा बनना चाहता है पाकिस्तान', बीजिंग पहुंचकर बोले शहबाज शरीफ; चिनफिंग की जमकर की तारीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग से बीजिंग में मुलाकात की। इस बैठक में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के अगले चरण पर चर्चा हुई जिसमें पांच नए गलियारों का निर्माण शामिल है। दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर सहमति जताई। शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के विकास में चीन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बीजिंग में चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात की। इस मुलाकात में चीन-पाकिस्तान के आर्थिक गलियारे के अगले चरण को लेकर बातचीत हुई। सीपीईसी 2.0 के अगले चरण में 5 नए गलियारों का निर्माण शामिल है।
दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक सहयोगात्मक साझेदारी को और मज़बूत करने पर सहमति बनी। रेडियो पाकिस्तान ने कहा, 'अपनी गर्मजोशी और मैत्रीपूर्ण बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने पाकिस्तान-चीन संबंधों की सकारात्मक प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।'
शी चिनफिंग की सराहना की
शहबाज शरीफ ने कहा ने पाकिस्तान के आर्थिक विकास में सहयोग देने के लिए चीन का आभार जताया और शी चिनिफिंग के प्रयासों की सराहना की। शरीफ ने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान चीन की सफलताओं का अनुकरण करना चाहता है।
शरीफ ने काराकोरम राजमार्ग के पुनर्निर्माण तथा ग्वादर बंदरगाह के संचालन की शीघ्र आवश्यकता पर बल दिया। दोनों नेताओं ने सीपीईसी 2.0, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, आईटी, मीडिया, कृषि और अन्य क्षेत्रों के विकास में सहयोग के संबंध में दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापनों और समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
बता दें कि शहबाज शरीफ 6 दिन की यात्रा पर चीन पहुंचे हैं। यहां उन्होंने तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इसके बाद वह जापानी आक्रमण के खिलाफ चीनी जन प्रतिरोध युद्ध की 80वीं वर्षगांठ मनाने के लिए चीनी सेना की एक भव्य परेड में शामिल हुए।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- हर मीटिंग के बाद के बाद क्यों साफ की जाती है किम जोंग उन की कुर्सी, रहस्य के पीछे की कहानी है खास?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।