Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    China: शी चिनफिंग फिर बने चीन के राष्ट्रपति, सर्वसम्मति से तीसरी बार मिला कार्यकाल

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 08:51 AM (IST)

    China Xi Jinping शी चिनफिंग लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने। हालांकि शी का राष्ट्रपति बनना तय था क्योंकि उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार ही नहीं था। उ ...और पढ़ें

    Hero Image
    China Xi Jinping शी चिनफिंग फिर बने चीन के राष्ट्रपति

    बीजिंग, रायटर। China Xi Jinping शी चिनफिंग आज एक बार फिर लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बन गए हैं। शी ने राष्ट्रपति के रूप में पांच साल का एक अभूतपूर्व तीसरा कार्यकाल हासिल किया है। हालांकि, ये एक औपचारिक घोषणा मात्र थी क्योंकि शी के खिलाफ कोई उम्मीदवार ही नहीं था। उन्होंने देश में माओत्से तुंग के बाद देश के सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3000 सांसदों ने सर्वसम्मति से चुना 

    चीन की रबर-स्टैंप कहे जाने वाली संसद, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के लगभग 3,000 सदस्यों ने ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में 69 वर्षीय शी को एक ऐसे चुनाव में राष्ट्रपति बनने के लिए सर्वसम्मति से वोट दिया, जहां कोई अन्य उम्मीदवार नहीं था।

    सैन्य आयोग के अध्यक्ष भी बने शी

    शी के पक्ष में हुआ मतदान करीब एक घंटे तक चला और इलेक्ट्रॉनिक काउंटिंग करीब 15 मिनट में पूरी हो गई। शी को देश के केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए भी सर्वसम्मति से वोट मिले। संसद ने झाओ लेजी को नए संसद अध्यक्ष और हान झेंग को नए उपाध्यक्ष के रूप में भी चुना। दोनों व्यक्ति पोलित ब्यूरो स्थायी समिति में शी की पार्टी के नेताओं की टीम से ही हैं।

    2018 में ही खोल दिया था तीसरे कार्यकाल का रास्ता

    चिनफिंग ने साल 2018 में ही अपना तीसरे कार्यकाल का रास्ता खोल दिया था। शी ने 2018 में ही राष्ट्रपति पद के कार्यकाल की सीमा को समाप्त कर दिया था, जिससे एक और कार्यकाल के लिए मंच तैयार हो गया था। पिछले अक्टूबर में उनकी शक्ति पहले ही बढ़ा दी गई थी, जब उन्हें सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव के रूप में एक और पांच साल के लिए फिर से नियुक्त किया गया था।

    अगले दो दिनों में, शी द्वारा अनुमोदित अधिकारियों को कैबिनेट में शीर्ष पदों पर नियुक्त या निर्वाचित किया जाना तय है, जिसमें प्रीमियर-इन-वेटिंग ली कियांग भी शामिल हैं, जिन्हें चीन के नंबर 2 पद पर नामित किए जाने की उम्मीद है।