चीन ने तिब्बत में तैनाती के लिए अपने युद्धक टैंक को किया अपग्रेड, भारत के 'जोरावर' का हुआ अनावरण
भारत के 'जोरावर' टैंक के अनावरण के बाद, चीन ने तिब्बत में तैनाती के लिए अपने टाइप-99 युद्धक टैंक को अपग्रेड किया है। इस टैंक में सूचना-आधारित कमांड और ...और पढ़ें

चीन ने तिब्बत में तैनाती के लिए अपने युद्धक टैंक को किया अपग्रेड (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत द्वारा चीन सीमा के निकट उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में तैनाती के लिए स्वदेशी रूप से विकसित 'जोरावर' हल्के टैंक के अनावरण के बाद चीन ने अपने युद्धक टैंक को अपग्रेड किया है।
टाइप-99 श्रृंखला के इस टैंक में सूचना-आधारित कमांड और संचार क्षमताओं के साथ एकीकृत अग्निशक्ति को और मजबूत किया गया है। अपग्रेड किया गया यह टैंक तिब्बत सहित उच्च हिमालयी और अत्यधिक ठंडे मौसम वाले क्षेत्रों में बेहतर संचालन के लिए तैयार किया गया है।
क्या है खासियत?
यह कदम ऐसे समय में सामने आया है, जब भारत अपनी पर्वतीय युद्ध क्षमताओं को मजबूत करने पर जोर दे रहा है। भारतीय सेना के लिए विकसित 'जोरावर' टैंक का नाम डोगरा योद्धा जनरल जोरावर सिंह के नाम पर रखा गया है।
इस हल्के टैंक का वजन करीब 25 टन है, जबकि चीन का टाइप-99 टैंक लगभग 55 टन वजनी है, जो भारतीय टैंक की तुलना में कहीं अधिक भारी है।
VB-G RAM G: 125 दिन काम, वीकली सैलरी... मनरेगा की जगह नई योजना में क्या-क्या बदलेगा?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।