Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दी वॉर्निंग, अब AI से ही मदद ले रही चीन की सेना; आखिर क्या है चिनफिंग का प्लान?

    चीन की सेना ने कुछ वक्त पहले एआई को लेकर आगाह करते हुए कहा था कि इस पर बहुत अधिक निर्भर नहीं होना चाहिए। लेकिन अब चीनी सेना ने एआई टूल डीपसीक का इस्तेमाल सैन्य अस्पतालों के साथ ही अन्य गैर-लड़ाकू सहायता कार्यों के लिए शुरू कर दिया है। देश भर के अन्य सैन्य अस्पतालों में भी इसी तरह की तैनाती देखी गई है।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Sun, 23 Mar 2025 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    डॉक्टरों को उपचार योजना तैयार करने में सहायता मिलेगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, बीजिंग। चीनी सेना ने एआई टूल डीपसीक का इस्तेमाल सैन्य अस्पतालों के साथ ही अन्य गैर-लड़ाकू सहायता कार्यों के लिए शुरू कर दिया है। यह शुरुआत विशेष रूप से सैन्य अस्पतालों में किया गया है, ताकि डॉक्टरों को उपचार योजना तैयार करने में सहायता मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में पीएलए सेंट्रल थिएटर कमांड के जनरल अस्पताल ने घोषणा की थी कि उसने डीपसीक की तैनाती को अधिकृत किया है। अस्पताल ने रोगी की गोपनीयता और डाटा सुरक्षा पर भी जोर दिया है।

    सैन्य अस्पतालों में तैनाती

    देश भर के अन्य सैन्य अस्पतालों में भी इसी तरह की तैनाती देखी गई है, जिसमें बीजिंग स्थित पीएलए जनरल अस्पताल भी शामिल है, जिसे 301 अस्पताल के रूप में भी जाना जाता है। यहां वरिष्ठ चीनी अधिकारियों और सैन्य अधिकारियों को उपचार मिलता है और माना जाता है कि यहां अत्यधिक संवेदनशील व्यक्तिगत डाटा संग्रहीत किया जाता है।

    हालांकि, इससे पहले चीनी सेना ने अपने सशस्त्र बलों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बहुत अधिक निर्भर रहने के खिलाफ आगाह करते हुए कहा था कि इसे मार्गदर्शन उपकरण होना चाहिए, न कि युद्ध के मैदान में मानव निर्णय लेने का विकल्प, क्योंकि इसमें आत्म-जागरूकता क्षमता का अभाव है।

    यह भी पढ़ें: चीन की सेना युद्ध में फिसड्डी, आज जंग हुई तो कांपने लगेंगे चीनी सैनिक, अमेरिकी रिपोर्ट से दुनिया हैरान