Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के रक्षा बजट में 50 प्रतिशत कमी के प्रस्ताव को चीन ने ठुकराया, अमेरिका को लग सकती है मिर्ची

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 25 Feb 2025 11:30 PM (IST)

    चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका रूस और चीन की ओर से रक्षा बजट में करीब 50 प्रतिशत कटौती के प्रस्ताव में शामिल होने को लेकर कोई खास उत्सुकता नहीं दिखाई है। उसने कहा कि उसका सीमित रक्षा खर्च उसकी संप्रभुता सुरक्षा और विकास हितों की सुरक्षा के लिए है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन ने बीजिंग में बताया कि चीन शांतिपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    ट्रंप के रक्षा बजट में 50 प्रतिशत कमी के प्रस्ताव को चीन ने ठुकराया (फोटो- रॉयटर)

     पीटीआई, बीजिंग। चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका, रूस और चीन की ओर से रक्षा बजट में करीब 50 प्रतिशत कटौती के प्रस्ताव में शामिल होने को लेकर कोई खास उत्सुकता नहीं दिखाई है। उसने कहा कि उसका 'सीमित' रक्षा खर्च उसकी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की सुरक्षा के लिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कही ये बात

    इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से पेश किए गए प्रस्तावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने मंगलवार को कहा कि चीन का सीमित रक्षा खर्च राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा करने तथा वैश्विक शांति बनाए रखने की जरूरत से पूरी तरह से बाहर है।

    विगत 13 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ पहली बैठक करना चाहते हैं। युद्ध बंद कराने के हिमायती ट्रंप ने कहा-आइए अपने सैन्य बजट में आधी कटौती करें। हमें लगता है कि हम ऐसा करने में सक्षम होंगे।

    अमेरिका 50 प्रतिशत की कटौती करेगा

    पुतिन ने सोमवार को इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया में इसे एक अच्छा विचार बताया। एक इंटरव्यू में पुतिन के हवाले से कहा गया कि यह एक अच्छा विचार है। अमेरिका 50 प्रतिशत की कटौती करेगा। फिर अगर चीन चाहता है तो वह भी इसमें शामिल हो सकता है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन ने बीजिंग में बताया कि चीन शांतिपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन उसका सीमित रक्षा खर्च उसकी संप्रभुता और विकास हितों की रक्षा के लिए है।

    यह भी पढ़ें- कनाडा-मेक्सिको पर तय समय पर लगेगा टैरिफ, ट्रंप ने कहा- कोई राहत नहीं; कब से लागू होगा नया आयात कर?