Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा-मेक्सिको पर तय समय पर लगेगा टैरिफ, ट्रंप ने कहा- कोई राहत नहीं; कब से लागू होगा नया आयात कर?

    ट्रंप के टैरिफ को लेकर कनाडा और मैक्सिको के साथ-साथ यूरोपीय देशों ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका यह कदम उठाता है तो वो भी अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी टैरिफ लगा सकते हैं। येल यूनिवर्सिटी बजट लैब की एक रिपोर्ट के अनुसार इन टैरिफों के कारण अमेरिकी नागरिकों की औसत वार्षिक आय $1170 से $1245 तक कम हो सकती है।

    By Jagran News Edited By: Prince Gourh Updated: Tue, 25 Feb 2025 09:38 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों सभी देशों के लिए जैसे को तैसा टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने की घोषणा की थी। अब ट्रंप ने सोमवार को कनाडा और मैक्सिको से आयात होने वाले सामानों पर टैरिफ लगाने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा और मैक्सिको पर लगाया जाने वाला टैरिफ मार्च के महीने से लागू होगा, जिससे महंगाई और आर्थिक मंदी बढ़ सकता है। डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम टैरिफ को तय समय पर लागू कर रहे हैं और यह तेजी से आगे बढ़ रहा है'।

    किस पर कितना टैरिफ लगेगा

    • कनाडा से आयात- अधिकतर सामानों पर 25% टैरिफ। तेल और बिजली जैसे ऊर्जा उत्पादों पर 10% टैरिफ।
    • मैक्सिको से आयात- सभी उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा।
    • स्टील और एल्युनिनियम- पहले से लागू 25% टैरिफ आगे भी रहेगा जारी

    महंगाई और व्यापार युद्ध की आशंका

    • अर्थशास्त्रियों का मानना है कि टैरिफ का बोझ अमेरिकी उपभोक्ताओं, खुदरा व्यापारियों और निर्माताओं पर पड़ेगा।
    • इससे बढ़ सकती है महंगाई और आर्थिक मंदी का खतरा हो सकता है।
    • वॉल-मार्ट ने चेतादनी दी कि टैरिफ के कारण व्यापार पर अनिश्चितता बढ़ रही है।

    ट्रंप के टैरिफ पर अन्य देशों की प्रतिक्रिया

    कनाडा और मैक्सिको के साथ-साथ यूरोपीय देशों ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका यह कदम उठाता है, तो वो भी अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी टैरिफ लगा सकते हैं। येल यूनिवर्सिटी बजट लैब की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन टैरिफों के कारण अमेरिकी नागरिकों की औसत वार्षिक आय $1170 से $1245 तक कम हो सकती है।

    'शर्ट फिट क्यों नहीं होती', चुनावी रैली में एलन मस्क का लुक देख ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा?