Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शर्ट फिट क्यों नहीं होती', चुनावी रैली में एलन मस्क का लुक देख ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा?

    माइकल वोल्फ ने अपनी आगामी पुस्तक ऑल ऑर नथिंग हाउ ट्रम्प रिकैप्चर्ड अमेरिका में ट्रम्प की 2024 की चुनावी रणनीति के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। माइकल वोल्फ ने एलन मस्क के एक फंक्शन में पब्लिक अपीयरेंस का वर्णन किया है और उस समय को याद किया जब स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की चुनावी रैली में दिखाई दिए थे।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 25 Feb 2025 09:00 AM (IST)
    Hero Image
    एलन मस्क का लुक देख ट्रंप ने दिया गजब का रिएक्शन

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में जब से डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने हैं, तब से एलन मस्क की चर्चा भी जोरों पर हैं। माइकल वोल्फ ने अपनी आगामी पुस्तक 'ऑल ऑर नथिंग: हाउ ट्रम्प रिकैप्चर्ड अमेरिका' में ट्रम्प की 2024 की चुनावी रणनीति के बारे में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइकल वोल्फ की नई किताब में खुलासा हुआ है कि ट्रम्प 'फर्स्ट बडी' एलन मस्क की बेतुकी हरकतों से हैरान रह गए थे। माइकल वोल्फ ने एलन मस्क के एक फंक्शन में पब्लिक अपीयरेंस का वर्णन किया है और उस समय को याद किया जब स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की चुनावी रैली में दिखाई दिए थे।

    किताब में सामने आई बात

    वोल्फ की नई किताब 'ऑल ऑर नथिंग: हाउ ट्रम्प रिकैप्चर्ड अमेरिका' में, लेखक ने एक ऐसे सीन का खुलासा किया है, जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे।

    'इस आदमी को क्या हो गया'

    मस्क ने ब्लैक कलर की 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (MAGA) टोपी और बिना टक की हुई टी-शर्ट पहनी हुई थी, और अपना पेट दिखाते हुए मंच पर उछल रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क का ऐसा लुक देख ट्रंप भी शॉक रहे गए और खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए, उन्होंने एलन मस्क को देखते ही कहा,'इस आदमी को क्या हो गया है? और इसकी शर्ट फिट क्यों नहीं है?'

    ट्रंप की शादी को लेकर बड़ा खुलासा

    वहीं इस किताब में लेखक ने ट्रंप और उनकी पत्नी को लेकर भी कुछ बातें बताई हैं। लेखक के अनुसार ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप अपने पति से नफरत करती हैं।  

    दोनों की शादी को लेकर लेखक लिखते हैं, ट्रम्प ने अपने अभियान के दौरान कभी भी यह स्वीकार नहीं किया कि 'देश में सबसे सार्वजनिक विवाह टूट रहा था, भले ही हर मानक संकेत से यह पता चलता हो कि यह टूट रहा था, और ऐसा सार्वजनिक रूप से हो रहा था।

    शादी से पहले ट्रंप की मेलानिया से कैसी थी बॉन्डिंग?

    लेखक ने अपनी किताब में दावा किया ट्रंंप और उनकी पत्नी मेलानिया उनसे बात नहीं करती थीं, ट्रंप के कर्मचारियों को यह भी नहीं पता था कि मेलानिया कहां रहती और वह उनके अधिकतर कार्यक्रमों से स्पष्ट रूप से अनुपस्थित रहती थीं। 2024 में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन से पहले 18 महीनों में प्रथम महिला ने एक भी कैंपेन में भाग नहीं लिया।