चीन में मोदी-मोदी... प्रधानमंत्री के दौरे पर दुनिया की नजर; ड्रैगन ने कहा- 'भारत प्रतिद्वंदी नहीं, सहयोगी'
चीन के सरकारी मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा को महत्वपूर्ण बताया है। ग्लोबल टाइम्स ने भारत और चीन को प्रतिद्वंदी नहीं सहयोगी बताया है। शी चिनफिंग ने कहा कि दोनों देशों को एक-दूसरे की सफलता में मदद करनी चाहिए। चीनी मीडिया शिन्हुआ ने खबर दी कि चिनफिंग ने एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का स्वागत किया और द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक रूप से देखने पर जोर दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के सरकारी मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यात्रा को काफी महत्व दिया है। पीएम का यह दौरा चीन के सरकारी मीडिया में छाया हुआ है। ग्लोबल टाइम्स ने चीन और भारत प्रतिद्वंदी नहीं, बल्कि सहयोगी भागीदार शीर्षक से आलेख प्रकाशित किया है, जिसमें राष्ट्रपति शी चिनफिंग और पीएम मोदी के द्विपक्षीय बैठक के बारे में टिप्पणी की गई है।
ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि चिनफिंग ने कहा कि चीन और भारत को बेहतर पड़ोसी बनना चाहिए और एक-दूसरे की सफलता में मदद करने वाले साझेदार बनना चाहिए। चीनी सरकारी मीडिया शिन्हुआ ने खबर दी कि चिनफिंग ने एससीओ शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया तथा दोनों देशों द्वारा द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक परिप्रेक्ष्य से देखने के महत्व पर बल दिया।
हिंदी भाषी चीनी पत्रकार झांग शियाओ, जिन्होंने अपना परिचय अंजलि के रूप में दिया, ने दोनों देशों के बीच गहन सहयोग पर जोर दिया। अन्य चीनी पत्रकार, सीजीटीएन के मुख्य संपादक वू लेई ने सीमा मुद्दे को व्यापक संबंधों पर हावी होने से रोकने के लिए नेताओं की प्रतिबद्धता के महत्व पर जोर दिया।
(समाचार एजेंसी एएनआइ के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- India-China Relation: भारत-चीन का अमेरिका को बड़ा संदेश, एक साथ चलेंगे हाथी और ड्रैगन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।