Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना से चीन हुआ हाल बेहाल, सख्त पांबदी के चलते पर्यटन यात्रा में 18 प्रतिशत की गिरावट

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 09:52 AM (IST)

    चीन में सख्त कोरोना के नियमों के कारण यात्राएं बुरी तरह से प्रभावित हुई है। लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।1 अक्टूबर से सप्ताह भर चलने वाले राष्ट्रीय दिवस अवकाश के दौरान केवल 42 करोड़ 20 लाख पर्यटक यात्राएं दर्ज की गई।

    Hero Image
    चीन में पर्यटन उद्योग तो बुरी तरह से प्रभावित

    नई दिल्ली। रायटर्स। चीन के शहर वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस ने जहां चीन के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर चीन के आसपास के शहरों में तमाम तरह के कामकाज को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है। पर्यटन उद्योग तो बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में 1 अक्टूबर से सप्ताह भर चलने वाले राष्ट्रीय दिवस अवकाश के दौरान 42 करोड़ 20 लाख (422 मिलियन) पर्यटक यात्राएं दर्ज की गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल के छुट्टियों के मुकाबले इस साल पर्यटक यात्राओं में 18.2 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है।

    कोरोना के नियमों में सख्ती

    चीन में कोरोना के नए मामले आने के बाद कोरोना के नियमों में सख्ती कर दी गई है जिसके कारण लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए है। सार्वजनिक परिवहन को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। चीन के कई शहरों में कोरोना के मामले आने के बाद अधिकारियों ने लॉकडाउन की घोषणा भी कर दी है।

    राज्य प्रसारक सीसीटीवी ने शुक्रवार को चीन के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए सूचना दी की 2019 में कोरोना से पहले पर्यटन यात्राएं 60.7 प्रतीशत थी। चीन में घरेलू पर्यटन का राजस्व 287.2 अरब युआन से घटकर इस साल 26.2% प्रतीशत नीचे पहुंच गया है।

    America: कश्मीर की शेफाली राजदान दुग्गल बनीं नीदरलैंड में अमेरिकी राजदूत, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दिलाई शपथ

    चीन के मशहूर शहर में भी सख्त कोरोना पाबंदी

    चीन के दक्षिण पश्चिम में युनान प्रांत स्थित सबसे मशहूर गंतव्य शहर Xishuangbanna भी कोरोना के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां गुरुवार को ओमिक्रोन के 12 नए मामले आने के बाद सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया गया है और पर्यटकों के यहां आने पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। क्षेत्र के अधिकारियों ने जिंगहोंग में लोगों को तीन बार कोरोना टेस्ट कराने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा पर्यटकों के लिए आपातकालीन खाद्य आपूर्ति की जा रही है।

    कोरोना प्रतिबंधों के कारण यात्रा पूरी तरह से प्रभावित

    चीन के जीरो कोविड पॉलिसी और सख्त नियमों के कारण अब लोग अपने घरों में रहना ज्यादा पसंद करने लगे है। चीन के सबसे बड़े आनलाइन ट्रेवल एजेंसी सीट्रिप के अनुसार, चीन में प्रति व्यक्ति स्थानीय पर्यटन व्यय साल दर साल 30% की वृद्धि हुई है। बता दें कि चीन के लोग ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री में आने वाले दूसरे देशों के लोगों ने भी यहां आना बंद कर दिया है जिसके कारण रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है और अन्य चीजें भी प्रभावित हो रही हैं।

    Semiconductor Technology: अमेरिका चीन को नहीं देगा सेमी कंडक्टर की अति संवेदनशील तकनीक, तय की नई सीमा