Coronavirus: विश्व स्वास्थ्य संगठन पर बरसा चीन, कोविड-19 वायरस के स्रोत को लेकर फिर किया अपना बचाव
चाइना सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के निदेशक शेन होंगबिंग ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की टिप्पणियां अपमानजनक हैं। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार देश के रूप में हमने हमेशा दुनियाभर के विज्ञानियों के साथ चीन द्वारा किए गए अनुसंधान के परिणाम साझा किए हैं।

बीजिंग, एपी। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड-19 वायरस के स्रोत को लेकर फिर अपना बचाव किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का यह बयान कि बीजिंग को इसकी आनुवांशिक जानकारी को साझा करना चाहिए था, उसे अखर गया है।
चाइना सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के निदेशक शेन होंगबिंग ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की टिप्पणियां अपमानजनक हैं। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार देश के रूप में हमने हमेशा दुनियाभर के विज्ञानियों के साथ चीन द्वारा किए गए अनुसंधान के परिणाम साझा किए हैं।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेसस ने 17 मार्च को कहा था कि चीन के वुहान में एकत्रित की गई नई अनुवांशिक सामग्री को तीन साल पहले साझा किया जाना चाहिए था। इसका पता 2019 के अंत में चला था। कोविड-19 वायरस की उत्पत्ति कहां हुई, यह अब भी बहस का विषय है। इसे लेकर चीन और अन्य देशों के बीच काफी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला है।
''चीनी दावे के समर्थन में नहीं दिख रहा कोई साक्ष्य''
चीनी अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि कोरोना वायरस अमेरिका द्वारा तैयार किया गया और चीन भेजा गया। चीन की सरकार ने यह भी कहा है कि चीन में यह वायरस डाक या खाद्यान्नों की खेप के जरिए प्रवेश कराया गया हो, हालांकि विदेशी वैज्ञानिकों को इस दावे के समर्थन में कोई साक्ष्य नहीं दिख रहा है।
''जानवरों से मनुष्यों में आया वायरस''
कई विज्ञानियों का मानना है कि यह चीन के वुहान के एक बाजार में जानवरों से मनुष्यों में आया, लेकिन इस शहर में असंख्य प्रयोगशालाएं भी हैं, जहां वायरस एकत्र कर रखने की भी सुविधा है। इससे पूरी आशंका है कि कोविड-19 वायरस इन्हीं प्रयोगशालाओं से बाहर आया हो।
वुहान से हुई थी कोरोना की शुरुआत
उल्लेखनीय है कि इस वायरस की शुरुआत दिसंबर, 2019 में चीन के वुहान से हुई थी। इस वायरस ने देखते ही देखते वैश्विक महामारी का रूप धारण कर लिया था जिसने दुनियाभर में 70 लाख से अधिक लोगों की जान ले ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।