Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डब्ल्यूएचओ ने चीन पर कोरोना का राज खोलने का डाला दबाव, कहा- कोविड-19 की उत्पत्ति पर जानकारी करे साझा

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Fri, 07 Apr 2023 01:04 AM (IST)

    टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने वायरस की उत्पत्ति के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि चीन के पास मौजूद जानकारी का पूरा पता किए बगैर आप कुछ भी नहीं कह सकते। विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थिति यह है कि हमारी सारी परिकल्पनाएं सामने हैं।

    Hero Image
    डब्ल्यूएचओ ने चीन पर कोरोना का राज खोलने का डाला दबाव

    जिनेवा, रायटर: विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने चीन पर कोविड-19 की उत्पत्ति पर जानकारी साझा करने का दबाव डाला है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के पहली बार उभरने के बाद से तीन से भी अधिक सालों से इसको लेकर सारी परिकल्पनाएं चर्चा की मेज तक ही सीमित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संक्रमण को लेकर सवाल

    डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डा. टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने वायरस की उत्पत्ति के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि चीन के पास मौजूद जानकारी का पूरा पता किए बगैर आप कुछ भी नहीं कह सकते। विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थिति यह है कि हमारी सारी परिकल्पनाएं सामने हैं। इसीलिए हम चीन से पूछते हैं कि उसे जो कुछ भी पता है वह बता दे और हमारे साथ सहयोग करे। अगर वह ऐसा करते हैं तो हमें पता होगा कि वाकई क्या हुआ था या इसकी शुरुआत कैसे हुई।

    वुहान से हुई कोरोना का शुरुआत

    उल्लेखनीय है कि इस वायरस की शुरुआत दिसंबर, 2019 में सबसे पहले चीन के बंदरगाह शहर वुहान से हुई थी। माना जाता है कि जीवित जानवरों के बाजार से इसका संक्रमण शुरू हुआ होगा। इसके बाद यह वायरस तेजी से फैलते हुए वैश्विक महामारी बन गया जिसने दुनिया भर में 70 लाख से अधिक लोगों की जान ले ली।

    comedy show banner
    comedy show banner