Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid-19 in China: कोविड प्रतिबंधों के बाद चीन का बदला, दक्षिण कोरियाई नागरिकों के वीजा पर लगाई रोक

    Covid-19 Cases in China कोरोना संक्रमण के चलते कई देशों ने चीनी यात्रियों पर प्रतिबंध लगाया है। अपने यात्रियों पर प्रतिबंध के बाद चीन ने पलटवार किया है। चीन ने दक्षिण कोरियाई नागरिकों के लिए शॉर्ट टर्म वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Tue, 10 Jan 2023 12:58 PM (IST)
    Hero Image
    Covid-19 in China: कोविड प्रतिबंधों के बाद चीन का बदला

    बीजिंग/सियोल (रॉयटर्स)। कोरोना वायरस चीन में कहर बरपा रहा है। चीन में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए कई देशों में चीनी यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीन भी इन प्रतिबंधो का जवाब दे रहा है। दक्षिण कोरिया में चीनी दूतावास ने दक्षिण कोरियाई लोगों के लिए शॉर्ट टर्म वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है। माना जा रहा है कि कोविड को लेकर चीनी यात्रियों पर प्रतिबंध जारी करने का यह पहला जवाब है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूतावास ने मंगलवार को कहा कि यह नीति दक्षिण कोरिया को चीन के खिलाफ भेदभावपूर्ण प्रवेश प्रतिबंध को हटाने के लिए मजबूर करेगी। बता दें कि अमेरिका और यूरोपीय देशों के बाद कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दक्षिण कोरिया ने भी चीन से आने वाले यात्रियों पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया था।

    प्रतिबंध को लेकर चीन ने दक्षिण कोरिया से की थी बात

    चीन के विदेश मंत्री किन गैंग ने अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष पार्क जिन के साथ एक टेलीफोन कॉल में प्रतिबंधों को लेकर चिंता जताई थी। पार्क ने गैंग से सीमा प्रतिबंध को "विज्ञान आधारित" उपाय बताए थे। इसके एक दिन बाद दक्षिण कोरियाई लोगों के लिए चीन के वीजा पर रोक लगाने की घोषणा सामने आई है।

    दक्षिण कोरिया में कोविड पॉजिटिव पाया गया था चीनी नागरिक

    पिछले हफ्ते, दक्षिण कोरियाई पुलिस ने एक चीनी व्यक्ति का पता लगाया, जो कोविड पॉजिटिव होने के बाद क्वारंटाइन का इंतजार करते हुए लापता हो गया था। बता दें कि चीन में कोरोना वायरस ने इन दिनों तबाही मचा दी है। दुनियाभर में इसको लेकर चिंता हो गई है। वहीं, व्यापक घरेलू संक्रमण के बावजूद चीन ने अपनी सीमाएं खोल दी है। इस पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने सोमवार को कहा कि अपने नागरिकों की सुरक्षा पर चीन को सख्ती से ध्यान देना चाहिए।

    ये भी पढ़ें:

    डॉक्टरी सलाह के बिना बच्चों को न दें सर्दी- खांसी सिरप- एक्सपर्ट, अधिक एंटीबायोटिक से याददाश्त कमजोर- स्टडी

    Fact Check: वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स आईपीएस शैलजाकांत मिश्र नहीं, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नीतीश राजपूत हैं