चीन में एक शख्स ने कमरे में बनाया कूड़े का पहाड़, लग्जरी रूम को बना दिया कचरा पेटी
चीन के एक ईस्पोर्ट्स होटल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स दो साल तक होटल के कमरे में रहा और उसे कूड़े से भर दिया। कमरे में इतना ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। होटल के एक कमरे में दो साल से रह रहे शख्स ने कूड़े-कचरे का ढेर खड़ा कर दिया। उस शख्स ने जब दो साल बाद कमरा खाली किया, जब होटल का स्टाफ कूड़े से भरा कमरा देखकर दंग रह गया. कमरे में इतना ज्यादा कचरा था कि पूरा फर्नीचर कूड़े से ढक गया।
एक कमरे में दो साल तक बंद रहा शख्स
शख्स ने जिलिन प्रांत के चांगचुन में स्थित ईस्पोर्ट्स होटल में चेक-इन किया था। इस होटल में गेमिंग के शौकीनों के लिए निजी सेटअप, हाई-स्पीड इंटरनेट और एर्गोनॉमिक कुर्सियों जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।
एक्सप्रेस यूके के अनुसार, उन्होंने कथित तौर पर दो साल लगातार होटल के अंदर बिताए, शायद ही कभी बाहर निकले। वहीं होटल के कुछ कर्मचारियों ने यहां तक स्वीकार किया कि उन्होंने उनका चेहरा भी कभी नहीं देखा।
लग्जरी रूम बना कचरा पेटी
चीन में ईस्पोर्ट्स होटल काफी पॉपलर है। यहां टॉप-टायर इक्विपमेंट और प्राइवेट गेमिंग स्पेस भी मौजूद है। इस कमरे में दो साल से रह रहे शख्स ने जैसे ही होटल से चेक-आउट किया, होटल का स्टाफ कमरे को देखकर हैरान रह गया। इम कमरे में रखी सभी चीजें कूड़े से ढकी हुई थीं।
शख्स ने जिलिन प्रांत के चांगचुन में स्थित ईस्पोर्ट्स होटल में चेक-इन किया था। इस होटल में गेमिंग के शौकीनों के लिए निजी सेटअप, हाई-स्पीड इंटरनेट और एर्गोनॉमिक कुर्सियों जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। एक्सप्रेस यूके के अनुसार, उन्होंने कथित तौर पर दो साल लगातार होटल के अंदर बिताए, शायद ही कभी बाहर निकले और कुछ कर्मचारियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने उनका चेहरा भी कभी नहीं देखा।
दो साल बाद किया चेक आउट
ईस्पोर्ट्स होटल में दो साल से रह रहे शख्स ने 12 दिसंबर, 2025 को कमरा खाली किया। इसके बाद कमरे में भरे कचरे का वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहे कूड़े में खाली बोतलें, खाने के रैपर कमरे के कोने-कोने में रखे नजर आ रहे हैं। बेडरूम में करीब तीन फीट तक का कूड़े का ढेर लग गया, जिससे लगभग दो गेमिंग कुर्सी और एक मेज ढकी हुई थी।
होटल के कमरे का वॉशरूम भी पूरी तरह से गंदा पड़ा था। कमरे के अंदर वॉशरूम का फ्लोर भी कचरे से भरा था और बहुत बुरी तरह सड़ रहा था।
यह भी पढ़ें- संकट में हिमालयी संस्कृति… चिनाली, दरमिया, गाहरी सहित छह पहाड़ी बोलियां विलुप्ति के कगार पर; संसद में उठी चिंता
यह भी पढ़ें- चार महीने से लगातार बढ़ रहा चीन को भारतीय निर्यात, क्या कहते हैं आंकड़े?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।