Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    China Flood: तूफान गेमी से चीन में हो रही भारी बारिश, एक घर में मिट्टी धंसने से 11 लोगों की मौत

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 28 Jul 2024 10:55 AM (IST)

    चीन में तूफान गेमी से तहलका मचा हुआ है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण क्षेत्र के हजारों निवासियों को ऊंचे एवं सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है। रविवार को दक्षिण-पूर्वी चीन में एक घर में मिट्टी धंसने से 11 लोगों की मौत हो गई। चीन मौसम विज्ञान प्रशासन ने कहा कि ट्रॉपिकल तूफान से जुड़ी बारिश ने हुनान प्रांत के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में तबाही मचाई।

    Hero Image
    तूफान गेमी से चीन में हो रही भारी बारिश (Image: Agency)

    बीजिंग, एपी। China Flood: चीन में बारिश के बाद बाढ़ आने से कई इलाकों में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। रविवार को दक्षिण-पूर्वी चीन में एक घर में मिट्टी धंसने से 11 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, ट्रॉपिकल तूफान से हो रही भारी बारिश के कारण पूरा इलाका पानी-पानी हो गया है। शनिवार को शंघाई में एक पेड़ के गिरने से स्कूटर पर सवार एक डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 3 देशों में तूफान गेमी का कहर

    चीन पहुंचने से पहले तूफान गेमी ने फिलीपींस में भी जमकर तबाही मचाई। इसमें कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई। ताइवान के द्वीप में भी तूफान गेमी का कहर बरपा, जहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई। 

    दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में तबाही

    सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे युएलिन गांव में एक घर में भूस्खलन हुआ, जो हुनान प्रांत के हेंगयांग शहर के अधिकार क्षेत्र में आता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारी बारिश के कारण पहाड़ों से बहते पानी के कारण यह भूस्खलन हुआ। चीन मौसम विज्ञान प्रशासन ने कहा कि ट्रॉपिकल तूफान से जुड़ी बारिश ने शनिवार को हुनान प्रांत के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में तबाही मचाई।

    यह भी पढ़ें:  ताइवान में तूफान 'गेमी' का कहर, डूबा मालवाहक जहाज; चीनी समुद्र तट से टकराने की आशंका

    यह भी पढ़ें: चीन के शेडोंग में तूफान से मची भारी तबाही, पांच लोगों की मौत; 83 घाय