Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 घंटे करेगा काम और खुद बदलेगा बैटरी; इंसानों को टक्कर देगा चीन का नया रोबोट 'वॉल्कर एस2'; जानें खासियत

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 04:02 PM (IST)

    China Autonomous Humanoid Robot चीन की एक कंपनी ने वॉल्कर एस2 नामक ऑटोनॉमस ह्यूमनॉइड रोबोट बनाया है जो बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के 7 दिनों तक लगातार काम कर सकता है। यह रोबोट बैटरी खत्म होने पर खुद ही बदलने में सक्षम है। UBTECH रोबोटिक्स द्वारा निर्मित 5 फीट 3 इंच लंबा और 43 किलोग्राम वजनी यह वाईफाई या ब्लूटूथ से कंट्रोल किया जा सकता है।

    Hero Image
    चीन की एक कंपनी ने बनाया दुनिया का पहला ह्यूमनॉइड रोबोट। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की एक कंपनी ने इंसानों की तरह दिखने वाला रोबोट बनाया है। ताज्जुब की बात यह है कि ये रोबोट बिना इंसानों की मदद के पूरे 7 दिन तक लगातार काम कर सकता है। वहीं, बैटरी डिसचार्ज होने पर यह खुद अपनी बैटरी बदलने में भी सक्षम है, जिसके कारण इसे दुनिया का पहला ऑटोनॉमस रोबोट (First Autonomous Humanoid Robot) भी कहा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की UBTECH रोबोटिक्स नामक कंपनी ने यह रोबोट डेवलेप किया है, जिसे 'वॉल्कर एस2' (Walker S2) नाम दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Video: 'भाड़ में जाओ इंडियन', ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र की बेरहमी से पिटाई; अस्पताल में भर्ती

    मल्टीटास्किंग में होगा एक्सपर्ट

    इस रोबोट का वजन 95 पाउंड यानी लगभग 43 किलोग्राम है, जो 5 फीट 3 इंच लंबा है। UBTECH ने यूट्यूब पर 'वॉल्कर एस2' का वीडियो भी शेयर किया है। इस रोबोट के 20 ज्वाइंट होने के कारण यह एक समय पर कई काम कर सकता है। इसे वाईफाई या ब्लूटूथ से भी कंट्रोल किया जा सकता है।

    इंसानों की तरह करेगा बात

    इस रोबोट में 48 वोल्ट की 2 लिथियम बैटरी सिस्टम लगे हैं, जिससे यह 2 घंटे तक काम कर सकता है और 4 घंटे तक खड़ा रह सकता है। इस बैटरी को चार्ज करने में 90 मिनट का समय लगता है। यूट्यूब वीडियो में इस रोबोट को इंसानों की तरह चलते और ग्राहकों से बात करते हुए भी देखा जा सकता है।

    चीन की UBTECH कंपनी

    बता दें कि UBTECH कंपनी की नींव मार्च 2012 में रखी गई थी। महज 15 सालों में इस कंपनी ने कई मुकाम हासिल कर लिए है। इसकी गिनती दुनिया की बड़ी ह्यूमनॉइड रोबोट और स्मार्ट सर्विस रोबोट बनाने वाली कंपनियों में होती है। इस कंपनी को 29 दिसंबर 2023 में हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में शामिल किया गया था।

    यह भी पढ़ें- शादी करने वाली हैं एपल के संस्थापक स्टीव जॉब्स की बेटी ईव जॉब्स, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट है होने वाला पति