24 घंटे करेगा काम और खुद बदलेगा बैटरी; इंसानों को टक्कर देगा चीन का नया रोबोट 'वॉल्कर एस2'; जानें खासियत
China Autonomous Humanoid Robot चीन की एक कंपनी ने वॉल्कर एस2 नामक ऑटोनॉमस ह्यूमनॉइड रोबोट बनाया है जो बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के 7 दिनों तक लगातार काम कर सकता है। यह रोबोट बैटरी खत्म होने पर खुद ही बदलने में सक्षम है। UBTECH रोबोटिक्स द्वारा निर्मित 5 फीट 3 इंच लंबा और 43 किलोग्राम वजनी यह वाईफाई या ब्लूटूथ से कंट्रोल किया जा सकता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की एक कंपनी ने इंसानों की तरह दिखने वाला रोबोट बनाया है। ताज्जुब की बात यह है कि ये रोबोट बिना इंसानों की मदद के पूरे 7 दिन तक लगातार काम कर सकता है। वहीं, बैटरी डिसचार्ज होने पर यह खुद अपनी बैटरी बदलने में भी सक्षम है, जिसके कारण इसे दुनिया का पहला ऑटोनॉमस रोबोट (First Autonomous Humanoid Robot) भी कहा जा रहा है।
चीन की UBTECH रोबोटिक्स नामक कंपनी ने यह रोबोट डेवलेप किया है, जिसे 'वॉल्कर एस2' (Walker S2) नाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Video: 'भाड़ में जाओ इंडियन', ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र की बेरहमी से पिटाई; अस्पताल में भर्ती
मल्टीटास्किंग में होगा एक्सपर्ट
इस रोबोट का वजन 95 पाउंड यानी लगभग 43 किलोग्राम है, जो 5 फीट 3 इंच लंबा है। UBTECH ने यूट्यूब पर 'वॉल्कर एस2' का वीडियो भी शेयर किया है। इस रोबोट के 20 ज्वाइंट होने के कारण यह एक समय पर कई काम कर सकता है। इसे वाईफाई या ब्लूटूथ से भी कंट्रोल किया जा सकता है।
Meet UBTECH New-Gen of #Industrial #Humanoid #Robot——#WalkerS2 makes industry-leading breakthroughs!
• Building the dual-loop AI system: #BrainNet 2.0 & Co-Agent
• 3mins autonomous battery swapping & 24/7 continuous operation
• "Human-eye" Binocular Stereo Vision Perception pic.twitter.com/uPhxoYP5w0
— UBTECH Robotics (@UBTECHRobotics) July 23, 2025
इंसानों की तरह करेगा बात
इस रोबोट में 48 वोल्ट की 2 लिथियम बैटरी सिस्टम लगे हैं, जिससे यह 2 घंटे तक काम कर सकता है और 4 घंटे तक खड़ा रह सकता है। इस बैटरी को चार्ज करने में 90 मिनट का समय लगता है। यूट्यूब वीडियो में इस रोबोट को इंसानों की तरह चलते और ग्राहकों से बात करते हुए भी देखा जा सकता है।
चीन की UBTECH कंपनी
बता दें कि UBTECH कंपनी की नींव मार्च 2012 में रखी गई थी। महज 15 सालों में इस कंपनी ने कई मुकाम हासिल कर लिए है। इसकी गिनती दुनिया की बड़ी ह्यूमनॉइड रोबोट और स्मार्ट सर्विस रोबोट बनाने वाली कंपनियों में होती है। इस कंपनी को 29 दिसंबर 2023 में हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में शामिल किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।