Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    China Mosquito Drone: चीन ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा मच्छर वाला ड्रोन, कैसे करेगा काम और कितने गंभीर होंगे परिणाम? जानिए सब कुछ

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 07:23 PM (IST)

    छोटे ड्रोन गुप्त सैन्य अभियानों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं क्योंकि उनका उपयोग निगरानी या टोही मिशनों के लिए किया जा सकता है।

    Hero Image

    चीन ने बनाया मच्छर ड्रोन

    जेएनएन, डिजिटल डेस्क। चीन ने मिलिट्री ऑपरेशन्स के लिए एक छोटे से मच्छर के आकार का ड्रोन विकसित किया है। इस माइक्रो ड्रोन को सेंट्रल चीन के हुनान प्रांत में स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी की रोबोटिक्स प्रयोगशाला ने विकसित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, माइक्रो ड्रोन छोटे और कॉम्पैक्ट ड्रोन होते हैं जिनका इस्तेमाल सैन्य और रक्षा के अलावा अलग-अलग चीजों के लिए किया जा सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस प्रोटोटाइप को शोधकर्ताओं की ओर से सीसीटीवी 7 (चीन सेंट्रल टेलीविजन के सैन्य चैनल) पर प्रसारित किया गया।

    किस तरह के मिशन में काम आएगा मच्छर ड्रोन?

    एनयूडीटी के एक छात्र लियांग हेक्सियांग ने अपने हाथ में छोटा सा ड्रोन पकड़ते हुए सीसीटीवी को बताया, "मेरे हाथ में मच्छर जैसा एक रोबोट है। इस तरह के छोटे बायोनिक रोबोट विशेष रूप से सूचना टोही और युद्ध के मैदान में विशेष मिशनों के लिए उपयुक्त हैं।" मच्छर के आकार के इस ड्रोन में कथित तौर पर दो छोटे पंख थे, जिनके दोनों ओर पत्ती जैसी संरचनाएं थीं। इसमें तीन बाल जितने पतले पैर भी थे। इसे स्मार्टफोन से नियंत्रित किया जाता था और यह लगभग एक मच्छर (लगभग 1.3 सेंटीमीटर लंबा) के बराबर था।

    मिलिट्री ऑपरेशन के लिए कारगर साबित हो सकते हैं ऐसे ड्रोन

    ऐसे माइक्रो ड्रोन गुप्त सैन्य अभियानों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं, क्योंकि इनका उपयोग निगरानी या टोही मिशनों के लिए आसानी से पता लगाए बिना किया जा सकता है। वे आपातस्थिति में मलबे के बीच से जीवित बचे लोगों का पता लगा सकते हैं। उनकी छोटी बैटरियों के कारण आमतौर पर उनकी उड़ान का समय कम होता है। हालांकि, इनकी बैटरी लाइफ, सेंसर टेक्नोलॉजी और एआई में सुधार से माइक्रोड्रोन की क्षमताओं में वृद्धि जारी रहेगी।

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को चीन देगा 40 स्टील्थ फाइटर जेट, क्या भारत को होगी डील से टेंशन? एक्सपर्ट ने बताया