US शेयर बाजार में भूचाल लाने वाली चीनी DeepSeek का बड़ा दावा, नए साल पर अमेरिकी कंपनियों को दिया झटका
चीनी AI स्टार्टअप DeepSeek ने कम बजट में विश्व-स्तरीय AI मॉडल प्रशिक्षित करने का दावा कर अमेरिकी बाजार को अरबों का नुकसान पहुंचाया है। इसने OpenAI, Go ...और पढ़ें

चीन के एआई स्टार्टअप डीपसीक का बड़ा दावा। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के एआई स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) ने साल की शुरुआत में ही अमेरिका को तगड़ा झटका दिया है। बजट में वर्ल्ड क्लास मॉडल की ट्रेनिंग देने का दावा करने वाले डीपसीक की वजह से अमेरिकी बाजार को अरबों का नुकसान हो चुका है।
डीपसीक ने चैटजीपीटी लॉन्च करने वाली कंपनी ओपन एआई समेत गूगल, मेटा और एंथ्रोपिक जैसी कई कंपनियों की नींद उड़ा दी है। इसी कंपनी की वजह से पिछले साल जनवरी में एनवीडिया की मार्केट वैल्यू में 600 अरब डॉलर तक की गिरावट दर्ज गई थी।
सिलिकॉन वैली में मचा हड़कंप
चीन की इस कंपनी ने नए साल के पहले ही दिन एक स्टडी पब्लिश की। इसमें 'मैनिफोल्ड-कंस्ट्रेंड हाइपर-कनेक्शन' (mHC) नाम एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का जिक्र किया गया है। यह प्रोग्राम कम बजट में वर्ल्ड क्लास एआई मॉडल की ट्रेनिंग देने का दावा करता है।
पिछले साल जनवरी में सिलिकॉन वैली में सनसनी फैलाने के बाद अब डीपसीक कंपनी ने फिर से कुछ बड़े दावे किए हैं। आमतौर पर कहा जाता है कि स्मार्ट एआई के लिए ज्यादा कंप्यूटिंग और चिप्स की जरूरत पड़ती है, लेकिन डीपसीक ने इस धारणा को सिरे से खारिज कर दिया है।
चीनी कंपनी का दावा
डीपसीक को काफी कम चिप्स के साथ बनाया गया, लेकिन उसने चैटजीपीटी की तरह शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। इसके बाद अमेरिकी एआई कंपनी एनवीडिया के निवेशकों में हड़कंप मच गया है।
एनवीडिया का कहना था कि डीपसीक को सुधार के लिए अधिक चिप्स की जरूरत पड़ेगी, लेकिन डीपसीक ने इसे गलत साबित कर दिया है। डीपसीक के इस एलान के बाद एक बार फिर एनवीडिया के शेयर गिरने के कयास लगाए जा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।