चीन ने नेपाल की नई PM सुशीला कर्की को भेजा खास संदेश, ओली के हटते ही 'ड्रैगन' का स्पेशल मैसेज
चीन ने नेपाल की नई अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कर्की को बधाई दी है। चीन ने नेपाल की संप्रभुता का सम्मान करने का भरोसा दिलाया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन नेपाल के साथ हर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार है। 73 वर्षीय सुशीला कर्की ने अंतरिम प्रधानमंत्री की शपथ ली है। युवाओं ने उन्हें ईमानदारी का प्रतीक बताया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल की नई अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कर्की को लेकर पड़ोसी चीन ने भी बधाई दी है। चीन ने नेपाल की संप्रभुता और स्वतंत्रता का सम्मान करने का भरोसा दिलाया और दोनों देशों की पुरानी दोस्ती को समय-परीक्षित बताया।
चीन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "चीन नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं मैडम सुशीला कर्की को हार्दिक बधाई देता है। चीन और नेपाल के बीच लंबे समय से चली आ रही गहरी दोस्ती है। चीन हमेशा नेपाल की जनता द्वारा चुने गए विकास के रास्ते का सम्मान करता है।"
नेपाल को लेकर चीन का संदेश
बयान में यह भी कहा गया कि चीन पांच सिद्धांतों को आगे बढ़ाने और नेपाल के साथ हर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार है। यह संदेश चीन के दूतावास ने प्रिटोरिया से भी साझा किया।
कैसे हुए कर्की का चयन?
73 साल की सुशीला कर्की नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश रही हैं। उन्हें शुक्रवार को अंतरिम प्रधानमंत्री की शपथ दिलाई गई। यह फैसला उस समय हुआ जब नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ युवा पीढ़ी (Gen Z) ने बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू कर दिया था।
इस आंदोलन में युवाओं ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Discord पर वोटिंग करके कर्की को अंतरिम प्रधानमंत्री के लिए चुना। युवाओं ने उन्हें ईमानदारी और निष्पक्षता का प्रतीक बताया। बता दें, केपी शर्मा ओली को आंदोलन के दबाव में इस्तीफा देना पड़ा था।
कर्की के पास है 25 मंत्रालय
शपथ के बाद कर्की ने तुरंत अपने करीबी सलाहकारों और Gen Z आंदोलन से जुड़े नेताओं से चर्चा शुरू कर दी है। The Kathmandu Post के मुताबिक, कर्की रविवार सुबह से ही अपनी मंत्रिपरिषद बनाने के लिए गहन बातचीत शुरू कर दी हैं।
हालांकि, उनके पास 25 मंत्रालयों का अधिकार है, लेकिन वे 15 से ज्यादा मंत्रियों का कैबिनेट नहीं बनाना चाहती हैं। यह फैसला नागरिक समाज और आंदलोनकारियों की मांगों के अनुरूप लिया गया है।
कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री?
मंत्रियों के लिए जिन नामों पर विचार हो रहा है उनमें विधि विशेषज्ञ ओम प्रकाश आर्याल, पूर्व सेना अधिकारी बालनंद शर्मा, सेवानिवृत्त न्यायाधीश आनंद मोहन भट्टराई, माधव सुंदर खड़का, असीम मान सिंह बस्न्यात और ऊर्जा विशेषज्ञ कुलमान घिसिंग शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।